Mumbai Triple Murder: वहम ने बनाया वहशी! सनकी युवक ने दिन दहाड़े 5 लोगों को मारा चाकू, 2 की मौत; 3 जख्मी
topStories1hindi1625869

Mumbai Triple Murder: वहम ने बनाया वहशी! सनकी युवक ने दिन दहाड़े 5 लोगों को मारा चाकू, 2 की मौत; 3 जख्मी

Mumbai Stabbing Case: पुलिस ने कहा कि आरोपी अचानक चाकू लहराते हुए बाहर निकला और लोगों पर अंधाधुंध वार करना शुरू कर दिया, जिसमें कम से कम पांच लोगों को निशाना बनाया गया, जिनमें पति-पत्नी भी शामिल थे. डरे सहमे लोगों ने पुलिस को फोन किया था.

Mumbai Triple Murder: वहम ने बनाया वहशी! सनकी युवक ने दिन दहाड़े 5 लोगों को मारा चाकू, 2 की मौत; 3 जख्मी

Maharashtra Triple murder: मुंबई (Mumbai) की एक आवासीय इमारत में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने पांच लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें से तीन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जानकारी दी. हमलावर की पहचान 54 वर्षीय चेतन गाला के रूप में हुई है, जिसे दोपहर 3.30 बजे के आसपास की हत्यारों के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.


लाइव टीवी

Trending news