Merry Christmas 2019: क्रिसमस पर अपने दोस्तों और परिजनों को भेजें ये शानदार 10 मैसेज
क्रिसमस (Christmas) का त्यौहार पूरी दुनिया में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. ईसाई धर्म की मान्यता के अनुसार इस दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था.
Trending Photos
नई दिल्ली: क्रिसमस (Christmas) का त्यौहार पूरी दुनिया में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. ईसाई धर्म की मान्यता के अनुसार इस दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. जिसके बाद से 25 दिसंबर को हर साल क्रिसमस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन न सिर्फ चर्च में बल्कि हर जगह इस पर्व की रौनक देखने को मिलती है. इस मौके पर सभी लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं. आप नीचे दिए गए संदेशों को भेजकर अपने मित्रों और परिजनों को बधाई दे सकते हैं.
जीवन में लाए खुशियां अपार
सांता क्लॉज आए आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
क्रिसमस में हम सब करें WEL-COME
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आसमां को सजाया है
लेकर तोहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है
आया क्रिसमस ले कर खुशियां हजार
बच्चों के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार
हो जाए खुशियों की आप सब पर बरसात
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार
आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं
लो आ गया जिसका था इंतजार
सब मिल के बोलो मेरे यार
दिसंबर लाया क्रिसमस की बहार
मुबारक हो क्रिसमस तुमको मेरे यार
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा कुछ तुम्हें देकर जाएगा
भून ना जाना उसे शुक्रिया कहना
यही सादगी यीशु सा सिखाएगा
जहां सारा मुस्कुराया फिर से क्रिसमस आया
दिल को दिल से मिलाने ढेर सारी खुशियां लाया
देखो आया सेंटा आया, लेकर कितनी खुशियां अपार
बच्चों के लिए प्यारे तोहफे, चेहरे पर ढेर सारा प्यार
तो हो जाए खुशियों की आप सभी पर बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार
क्रिसमस का ये प्यारा सा त्योहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
सांता क्लाज आए आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार