Rajasthan: PAK बॉर्डर पर बने इस रेलवे स्टेशन का नाम बदला, मियां का बाड़ा अब हुआ महेश नगर
Advertisement

Rajasthan: PAK बॉर्डर पर बने इस रेलवे स्टेशन का नाम बदला, मियां का बाड़ा अब हुआ महेश नगर

Mian Ka Bada railway station Name Change: राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर महेश नगर रेलवे स्टेशन कर दिया गया है. इससे पहले साल 2018 में राजस्थान चुनाव से पहले इस गांव का नाम बदलकर महेश नगर कर दिया गया था. 

Rajasthan: PAK बॉर्डर पर बने इस रेलवे स्टेशन का नाम बदला, मियां का बाड़ा अब हुआ महेश नगर

Mian Ka Bada railway station Name Change: राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर जिले में पाकिस्तान सीमा के पास स्थित मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन (Miyan ka Bara Halt Railway Station) को अब महेश नगर रेलवे स्टेशन (Mahesh Nagar Railway Station) के नाम से जाना जाएगा. शनिवार को केंद्रीय मंत्रियों गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) और कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) की मौजूदगी में एक भव्य नाम परिवर्तन समारोह का आयोजन किया गया. 

लंबे समय से चल रही नाम बदलने की मांग

इस अवसर पर जोधपुर के सांसद शेखावत ने कहा, 'गांव का नाम बदलने की मांग काफी समय से चल रही थी. राज्य और केंद्रीय मंत्रालयों से एनओसी मिलने के बाद ही नाम बदला जा सकता था. ग्रामीणों की भावना के अनुसार, अब रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है, इसलिए हम भी खुशी बांटने आए हैं.'

ये भी पढ़ें- Knowledge: आखिर काले रंग के ही क्यों होते हैं गाड़ियों के टायर, इन्हें लाल-पीला कर दें तो क्या होगा?

साल 2018 में बदले गए तीन गांवों के नाम

2018 में राजस्थान में चुनाव से पहले तीन गांवों के नाम बदले गए थे. मियां का बाड़ा गांव का नाम बदलकर महेश नगर कर दिया गया. इसके अलावा, दो अन्य गांवों - इस्माइल खुर्द और नरपाड़ा - के नाम पिचनावा खुर्द और नरपुरा में बदल दिए गए. कैलाश चौधरी ने कहा, 'मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम महेश नगर रखना स्थानीय सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने के लिए एक आवश्यक कदम है.'

ये सभी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ने बताई हिंदुओं की नई परिभाषा, बोले- हिमालय से हिंद महासागर तक सब हिंदू

उन्होंने कहा, 'स्थानीय लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विकास और प्रगति के साथ-साथ इस तरह के सांस्कृतिक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है.'

(इनपुट- आईएएनएस)

LIVE TV

Trending news