शीना बोरा मर्डर केस में नया खुलासा, इंद्राणी ने कहा-'मैंने नहीं मारा, केवल लाश छिपाई थी'
Advertisement

शीना बोरा मर्डर केस में नया खुलासा, इंद्राणी ने कहा-'मैंने नहीं मारा, केवल लाश छिपाई थी'

बहु-चर्चित मर्डर मिस्ट्री शीना बोरा हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। पीटर मुखर्जी के परिवार ने इस हत्याकांड में अपनी चुप्पी तोड़ी है और कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।  

शीना बोरा मर्डर केस में नया खुलासा, इंद्राणी ने कहा-'मैंने नहीं मारा, केवल लाश छिपाई थी'

मुंबई : बहु-चर्चित मर्डर मिस्ट्री शीना बोरा हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। पीटर मुखर्जी के परिवार ने इस हत्याकांड में अपनी चुप्पी तोड़ी है और कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।  

'मुंबई मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक पीटर मुखर्जी के परिवार ने साक्षात्कार में समाचार पत्र को बताया कि शीना के मर्डर के बारे में और इसमें अपनी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी की संलिप्तता जानकर पीटर चौंक गए थे। 

पीटर मुखर्जी के भाई गौतम मुखर्जी और उनकी बहन शगुन मुखर्जी ने साक्षात्कार में बताया है कि पीटर इंद्राणी से जब बायकुला जेल में मिले थे तो इंद्राणी ने कथित रूप से पीटर को बताया था कि शीना का कत्ल उसने नहीं बल्कि मिखाइल ने किया है और उसने सिर्फ शीना की लाश छिपाने में मदद की थी।

मिखाइल, इंद्राणी के पूर्व पति का बेटा है। इंद्राणी के मुताबिक उसे इस मामले में फंसाया गया है। परिवार वालों का कहना है कि इंद्राणी के झूठों के बारे में जानकर पीटर भौचक रह गए थे।

  

गौतम और शगुन के मुताबिक इस मामले में कम से कम 250 गवाहों के बयान दर्ज हुए हैं लेकिन किसी ने भी इस हत्याकांड में पीटर की संलिप्तता की बात नहीं कही है। परिवार का कहना है कि इंद्राणी का अपने पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ विवाहेतर संबंध थे। 

Trending news