ईंट से कुचलकर की बुजुर्ग महिला की हत्या, सर्विलांस की मदद से ऐसे पकड़ा गया आरोपी
Advertisement
trendingNow11046082

ईंट से कुचलकर की बुजुर्ग महिला की हत्या, सर्विलांस की मदद से ऐसे पकड़ा गया आरोपी

Elderly Woman Murder In Delhi: बुजुर्ग महिला जिससे सब्जी खरीदती थी उसी ने महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. महिला का शव घर में खून से लथपथ हालत में मिला. पुलिस  ने आरोपी का पकड़ लिया है.

ईंट से कुचलकर की बुजुर्ग महिला की हत्या, सर्विलांस की मदद से ऐसे पकड़ा गया आरोपी

नई दिल्ली: देश की राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) इलाके में अकेली रह रही 79 साल की बुजुर्ग महिला की उनके घर में ही बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई. बुजुर्ग महिला की पहचान कुसुम सिंघल के तौर पर हुई है. हमलावर ने उनके सिर को बुरी तरह से कुचला दिया. वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था.

  1. टेक्निकल सर्विलांस टीम की मदद से पकड़ा गया आरोपी
  2. नाबालिग आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी
  3. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में रहती थी बुजुर्ग महिला

घर में अकेले रहती थी बुजुर्ग महिला

पुलिस (Police) के मुताबिक, कुसुम सिंघल अकेले ही ए-83, ओल्ड राजेंद्र नगर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित फ्लैट में रहती थीं. महिला के पति अशोक कुमार सिंघल की पहले ही मौत हो चुकी है. उनकी एक बेटी साउथ दिल्ली में रहती है जबकि दूसरी बेटी अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में रहती है.

ये भी पढ़ें- UP चुनाव से पहले BJP-BSP को झटका, पूर्वांचल के कई बड़े ब्राह्मण चेहरे सपा में शामिल

पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला के घर में क्या देखा?

बता दें कि शनिवार दोपहर को कुसुम की बेटी उनके मोबाइल पर कॉल कर रही थी. फिर संपर्क न होने पर पड़ोसियों से घर जाकर देखने के लिए कहा गया. दोपहर करीब 2 बजे पड़ोसी ने कॉल करके राजेंद्र नगर थाने को हत्या की सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि बुजुर्ग महिला के सिर को पीछे से ईंट से वार करके बुरी तरह से कुचला गया था. बुजुर्ग महिला की लाश खून से लथपथ हालत में मुंह के बल पर फर्श पर पड़ी हुई थी. इसके अलावा कमरे में रखी अलमारी का लॉक भी टूटा था और सारा सामान बिखरा था.

पुलिस ने सॉल्व किया केस

सीनियर सिटीजन महिला की हत्या का मामला पुलिस ने सॉल्व कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी नाबालिग है. लूट के इरादे से हत्या की गई थी. आरोपी इलाके में सब्जी की रेहड़ी लगाता है. महिला इससे सब्जी लेती थी. आरोपी 10 दिसंबर की दोपहर को बुजुर्ग महिला के घर में दाखिल हुआ था. पहले बुजुर्ग महिला के सिर में पीछे से ईंट मारी फिर महिला की ज्वेलरी लेकर फरार हो गया. उसने अलमारी का लॉक तोड़ा तो उसमें कुछ नहीं मिला. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को पकड़ा है.

ये भी पढ़ें- बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस पर सरकार का बड़ा फैसला, पीएम मोदी ने दिया तोहफा

मृतक महिला के पड़ोस में रहने वाली पूनम ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि उनका व्यवहार बहुत अच्छा था. हमेशा अच्छे से मुझसे मिलती थीं. मैंने घर के अंदर देखा कि आंटी जमीन पर पड़ी थीं. उनके सिर पर चोट मारी हुई थी. उनका अपनी नौकरानी से झगड़ा होता था. घर के अंदर दीवारों पर खून के धब्बे थे.

दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान, एडिशनल डीसीपी रोहित मीणा के नेतृत्व में टीम बनाकर एसीपी विदुषी कौशिक, राजेंद्र नगर के एसएचओ मुकेश अग्रवाल, AATS के इंचार्ज संदीप गोदारा ने आरोपी को दिल्ली से ही पकड़ लिया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news