Muslim Population: यह संयोग ही है कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने यह बात कही है और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है.
Trending Photos
Kiren Rijiju on Muslims: भारत में पिछले काफी समय से अल्पसंख्यकों को लेकर बहस चल रही है. विपक्ष लगातार सरकार पर इस बात को लेकर हमलावर रहता है और आरोप लगाता है कि इस सरकार में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. हालांकि समय-समय पर सरकार इस आरोपों का खंडन करती है और यह बताती है कि सरकार उसके लिए बिना भेदभाव के काफी कुछ कर रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक बार फिर कहा कि भारत में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जनगणना हो तो भारत में इंडोनेशिया से ज्यादा मुसलमान हैं.
भारत में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित..
असल में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग एनसीएम द्वारा आयोजित राज्य अल्पसंख्यक आयोगों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने क्लियर किया कि भारत में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनके खिलाफ फैलाई जा रही झूठी बातों का खंडन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दिया है और आगे भी देते रहेंगे.
दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी?
रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है जिसमें अल्पसंख्यकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने बताया कि हाल ही में सऊदी अरब में हज सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया के एक मंत्री ने दावा किया था कि उनके देश में दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी है. इस पर रिजिजू ने कहा कि जब भारत में जनगणना होगी तो शायद यहां मुसलमानों की संख्या इंडोनेशिया से अधिक हो सकती है लेकिन अभी इसके कोई सटीक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं.
भारत का शासन संविधान से..
मंत्री ने यह भी बताया कि 2021 में कोविड महामारी के कारण जनगणना नहीं कराई जा सकी. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत का शासन संविधान से चलता है और देश में सभी अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित हैं. यह संयोग ही है कई केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने यह बात कही है और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने यहां मुस्लिम सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं.