पति से अलग होकर 4 साल से जिसके साथ रह रही थी महिला, उसी की रसोई के 6 फीट नीचे मिली लाश
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा, `लाश 6 फीट के गड्ढे में दबी थी. मर्डर के बाद अपराध को छिपाने की कोशिश की गई. खोजी कुत्तों को वारदात की भनक न लगे इसके लिए महिला के शव के साथ ढ़ेर सारा मिर्च पाउडर गड्ढे में डाला गया था.`
तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में एक महिला की लाश उसके प्रेमी के घर से बरामद होने पर हड़कंप मच गया. प्रेमिका पिछले महीने की 15 अगस्त से लापता थी, जिसकी लाश इडुक्की जिले में उसके प्रेमी के घर के अंदर खोदे गए गड्ढे से बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक रसोई से निकाले गए शव की पहचान उसके सबसे छोटे बेटे ने की. दरअसल तीन बच्चों की मां सिंधु अपने पति से अलग होने के बाद से बीते 4 साल से अपने प्रेमी बिनॉय के साथ रह रही थी.
किचन के फर्श के नीचे दबी थी लाश
दोनों अपने 12 साल के बेटे के साथ आदिमाली के पास एक छोटे से घर में रह रहे थे, जो बिनॉय का था. पुलिस और स्थानीय लोगों ने सिंधु की तलाश शुरू की, जब उसके रिश्तेदारों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और एक याचिका दायर की कि वो 15 अगस्त से लापता है. जांच के दौरान पता चला कि बिनॉय भी अचानक लापता हो गया था. इसके बाद बीते शुक्रवार को पुलिस ने उसके घर की पड़ताल के दौरान किचेन को खोदने का भी फैसला किया.
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा, 'सिंधु की लाश छह फीट के गड्ढे में दबी थी. मर्डर के बाद अपराध को छिपाने की कोशिश भी की गई थी. खोजी कुत्तों को वारदात की भनक न लगे इसके लिए महिला के शव के साथ ढ़ेर सारा मिर्च पाउडर गड्ढे में डाला गया था.'
फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच
शव मिलने के बाद पुलिस ने खुदाई बंद कर दी और शनिवार की सुबह वे फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ लौटे और शव को बाहर निकाला गया. ऑपरेशन की देखरेख कर रही इडुक्की पुलिस ने कहा कि शव को अब पोस्टमार्टम के लिए कोट्टायम मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा. सिंधु के रिश्तेदारों ने कहा कि बिनॉय 10 अगस्त को अपने सबसे छोटे बेटे को अपने रिश्तेदार के घर ले गया और अकेला वापस आया था.
ये भी पढ़ें- Exclusive: यूं हुई तिहाड़ से 200 करोड़ की वसूली, जानें सुकेश चंद्रशेखर के कारनामे की इनसाइड स्टोरी
प्रताड़ित कर रहा था प्रेमी
11 अगस्त को प्रेमी की बेरहमी का शिकार हुई सिंधु ने कथित तौर पर अपनी बेटी को फोन किया जो अपने पिता के साथ रहती है. उसने बिनॉय द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात उससे साझा की थी. उस फोन कॉल के बाद सिंधु की ओर से कोई बातचीत नहीं हुई. 14 अगस्त को, सबसे छोटा बेटा बिनॉय के घर लौटा और अपनी मां को गायब देखा और उसके रिश्तेदारों को संदेश दिया, जिसने अगले दिन गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल महिला के फरार प्रेमी की तलाश जारी है.
LIVE TV