Mizoram Auto Driver Honesty: मिजोरम में एक ऑटो ड्राइवर को अपनी गाड़ी में पैसों से भरा थैला दिखाई दिया. शख्स ने ईमानदारी दिखाते हुए उन पैसों को उसके मालिक तक पहुंचाया. ऑटो ड्राइवर की सब तारीफ कर रहे हैं.
Trending Photos
Mizoram News: एक ओर जहां इस युग में लोभ-लालच की प्रवृत्ति बढ़ रही है तो वहीं दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो ईमानदारी और इंसानियत को अपने अंदर जीवित रखे हुए हैं. ऐसे लोग लोगों में उम्मीद जगाए रखते हैं कि मानवता अभी भी बरकरार है. इसका उदाहरण पेश किया है पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के एक ऑटो ने, जिनकी ईमानदारी आज हर तरफ चर्चा में है.
शख्स को मिला पैसों से भरा थैला
दरअसल ड्राइवर के ऑटो में एक व्यापारी का पैसों से भरा थैला छूट गया था, जिसमें करीब 17 लाख रुपये रखे हुए थे. ऑटो ड्राइवर लाहमिंगमुआना को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उसने उन पैसों को तुरंत इसके मालिक तक पहुंचा दिया. ऑटो ड्राइवर की इस ईमानदारी की हर कोई मिसाल पेश कर रहा है. लोगों का कहना है कि आज के समय में ऐसे इंमसान मिलना बेहद मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- 'इन 3 कर्मचारियों को तुरंत निकालो...', विमान हादसे पर DGCA ने दिया एयर इंडिया को आदेश
व्यापारी हुआ परेशान
बता दें कि म्यामांर का रहने वाला एक व्यापारी गुरुवार 19 जून 2025 को 9 बजे मिजोरम के लांगलताई क्षेत्र में पहुंचा था. उसने यहां एक ऑटो रिक्शा बुक किया, जिसमें बैठकर वह यहां-वहां घूमता रहा, लेकिन जाते समय वह अपने पैसों की थैली ऑटो में ही भूल गया. उसे होटल पहुंचने पर इसका याद आया. पैसे खोने की जानकारी मिलने के बाद होटल स्टाफ ने भी खोजबन शुरू की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला.
मालिक तक पहुंचाए पैसे
ऑटो ड्राइवर लाहमिंगमुआना ने जैसे ही अपने ऑटो में पैसों से भरी थैली देखी तो उसे पूरा माजरा समझ आ गया. उसने तुरंत ईमानदारी दिखाई और पैसे लेकर होटल तक पहुंचा जहां उसने अपने ग्राहक यानी व्यापारी को छोड़ा था. उसने यहां व्यापारी को उसके 17 लाख की पूरी रकम लौटाई. व्यापारी रुपए पाने के बाद बेहद खुश हुआ. उसने लाहमिंगमुआना को ईनाम देना चाहा, लेकिन उसने मना कर दिया. ऑटो रिक्शा ओनर एसोसिएशन ने लाहमिंगमुआना की खूब सराहना की है.