कबीरधाम: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha) से एक हैरान करने वाला मामला (Viral News) सामने आया है. यहां करीब 100 लोगों ने पादरी कवल सिंह परास्ते (Kawal Singh Paraste) की जमकर पिटाई (Mob Beat Pastor) कर दी. पिटाई करते वक्त लोग नारे लगा रहे थे कि धर्म परिवर्तन रोको (Stop Conversion). लोगों का आरोप है कि पादरी धर्म परिवर्तन करवाता है.


भीड़ ने की पादरी की पिटाई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कबीरधाम के एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि यह घटना रविवार को सुबह करीब 11 बजे कवर्धा के पोल्मी गांव में हुई. उस समय पादरी के घर में प्रार्थना चल रही थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि करीब 100 लोग जबरन पादरी के घर में घुसे और उसकी पिटाई कर दी. उन्होंने वहां रखी धार्मिक किताबें भी फाड़ दीं.


ये भी पढ़ें- तालिबान को लेकर पाकिस्तान की धमकी, कहा- मान्यता नहीं देने पर बढ़ेगा 9/11 जैसा खतरा


भीड़ कर रही थी इस बात का विरोध


उन्होंने आगे कहा कि भीड़ ने पादरी के साथ उसके परिजनों की भी पिटाई की. उन्होंने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. भीड़ में शामिल लोग 'धर्म परिवर्तन रोको' का नारा लगा रहे थे. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे.



पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. केस की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें- अफगान नागरिकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, तालिबान ने US समेत 100 देशों के साथ की ये डील


क्रिश्चन फोरम दाखिल करेगा पीआईएल


छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने कहा कि पुलिस और राज्य सरकार का आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने में ढीला रवैया है. फोरम इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल भी दाखिल करेगा. पिछले 15 दिनों में धार्मिक स्थलों पर ऐसे करीब 10 हमले हो चुके हैं. मुझे बहुत दुख है कि सरकार इन चीजों को रोक नहीं पा रही है.


LIVE TV