मोदी सरकार के 6 माह पूरे, जावड़ेकर ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा - देश तरक्की के रास्ते पर
trendingNow1603629

मोदी सरकार के 6 माह पूरे, जावड़ेकर ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा - देश तरक्की के रास्ते पर

सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की पिछले 6 महीने की उपलब्धियां गिनाईं. जावड़ेकर ने कहा कि छह महीने के भीतर देश एक नई दिशा और नई राह पर चला है. 

मोदी सरकार के 6 माह पूरे, जावड़ेकर ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा - देश तरक्की के रास्ते पर

नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 6 महीने पूरे हो गए हैं. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की पिछले 6 महीने की उपलब्धियां गिनाईं. जावड़ेकर ने कहा कि छह महीने के भीतर देश एक नई दिशा और नई राह पर चला है. मोदी सरकार ने इस दौरान बड़े और साहसिक फैसले लिए हैं. 

जावड़ेकर ने कहा, "सबसे महत्वपूर्ण फैसला था जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 यानी धारा 370 को खत्म करना रहा है. इससे कश्मीर की दशा और दिशा तेजी से बदल रही है. कश्मीरी लोगों के हितों में यह मोदी सरकार का एक बड़ा फैसला था. इसकी हिम्मत भी सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार ही कर सकती थी." जावड़ेकर ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवाद पर प्रभावी नियंत्रण लगा है. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "पिछले 6 महीने में संसद के भीतर पहली बार सबसे अधिक काम हुआ है. सरकार ने तीन तलाक बिल पास कराकर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाया है. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सभी समुदायों ने स्वीकार किया है. बीते 6 महीने में राफेल लड़ाकू विमान लाकर और रक्षा उपकरणों की खरीद का फैसला कर सरकार ने देश की सुरक्षा मजबूत करने का प्रयास किया है." इसके साथ ही जावड़ेकर ने भरोसा जताया कि अर्थव्यवस्था और तेजी से आगे बढ़ेगी उसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. वैश्विक मंदी का भारत पर मामूली असर पड़ा है लेकिन सरकार ने इससे उबरने के प्रयास तेज कर दिए हैं. सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर बैंकों के विलय उद्योगों के लिए कर्ज माफी योजना क्षेत्र में निवेश जैसे बड़े फैसले लेकर भारतीय अर्थव्यवस्था की गति बरकरार रखी है.

जावड़ेकर ने कहा, "दुनियाभर में भारत की छवि मजबूत हुई है. पीएम मोदी ने अपनी विदेश यात्राओं के दौरान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बात को प्रमुखता से रखा है जिससे दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है जिस तरह से पिछले कार्यकाल में स्वच्छ भारत अभियान के जरिये देशवासियों की आदतों में बदलाव करने की कोशिश की गई है, उसी तरह दूसरे कार्यकाल में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान को तेज किया गया है. देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. इसका अहसास देशवासियों को है. सबका साथ सबका विकास इसी नारे को आगे बढ़ाते हुए मोदी सरकार सब की भलाई के लिए काम कर रही है." 

ये भी देखें:

मोदी सरकार की 6 महीने की उपलब्धियों को पार्टी की तरफ से भी ट्वीट करके जनता को बताया गया. पार्टी की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया कि हमने वादा किया, संघर्ष किया और उसे पूरा किया. जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 की पीड़ा से छुटकारा मिला. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो हिस्सों में बांट दिया गया. एक भारत और एक संविधान के सपने को मोदी सरकार ने पूरा किया है. बीजेपी ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण हर भारतीय के सपने को पूरा कर रहा है. इसके साथ ही बीजेपी ने कहा है कि रणनीतिक विनिवेश के जरिए मैक्सिमम गवर्नेंस मिनिमम गवर्नमेंट के साथ काम किया गया है. इसके साथ ही व्यवसाय क्षमता के मामले में माहौल को उपयुक्त बनाया. 

Trending news