कोरोना वायरस के इलाज में कारगर यह दवा, सरकार ने रिटेल सेल पर लगाई रोक
Advertisement

कोरोना वायरस के इलाज में कारगर यह दवा, सरकार ने रिटेल सेल पर लगाई रोक

इस दवाई का उपयोग मलेरिया को ठीक करने के लिए होता है.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: भारत सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाज में काम में ली जा रही दवाई 'हाइड्रोक्लोरिकसन' की रिटेल बिक्री पर रोक लगा दी है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके COVID-19 के इलाज में प्रयोग हो रही 'हाइड्रोक्लोरिकसन' दवाई की रिटेल सेल पर रोक लगाने की जानकारी दी.

  1. हाइड्रोक्लोरिकसन की रिटेल बिक्री पर रोक
  2. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगाई रोक
  3. कोरोना के इलाज में ये दवाई है कारगर

बता दें कि 'हाइड्रोक्लोरिकसन' दवाई का उपयोग मलेरिया को ठीक करने के लिए होता है. अब मेडिकल स्टोर पर ये दवाई नहीं मिलेगी. अब इसे रिटेल में बेचना गैर कानूनी होगा.

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में पूरे भारत में कोरोना वायरस के कुल 88 मामले सामने आए हैं और अब तक कुल  694 लोग COVID-19 से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि कोरोना की वजह से देश में अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने इन केंद्रीय मंत्रियों को दी अलग-अलग राज्यों में COVID-19 को रोकने की जिम्मेदारी

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 'हाइड्रोक्लोरिकसन' की रिटेल बिक्री पर रोक लगाने के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह दलील दी है कि देश में COVID-19 की महामारी के चलते परिस्थितियों को देखते हुए हाइड्रोक्लोरिकसन के रिटेल सेल पर रोक लगाई गई है. कोरोना के इलाज में जरूरी इस दवा का कोई दुरुपयोग ना करे इसके लिए ये रोक लगानी जरूरी थी.

मोदी सरकार ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 के तहत 'हाइड्रोक्लोरिकसन' की रिटेल बिक्री पर रोक लगाई है.

LIVE TV

Trending news