अप्रेजल के महीने में सांसदों की बल्ले-बल्ले! सैलरी में 24000 रुपये का इजाफा, DA भी बढ़ा
Advertisement
trendingNow12692702

अप्रेजल के महीने में सांसदों की बल्ले-बल्ले! सैलरी में 24000 रुपये का इजाफा, DA भी बढ़ा

MP's Salary Pension Hike: केंद्र सरकार ने सांसदों और पूर्व सांसदों के वेतन, दैनिक भत्ते, पेंशन और अतिरिक्त पेंशन में बढ़ोतरी को अधिसूचित किया है. सरकार का ये फैसला एक अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगा. 

अप्रेजल के महीने में सांसदों की बल्ले-बल्ले! सैलरी में 24000 रुपये का इजाफा, DA भी बढ़ा

MPs Salary DA Pension increased: हिंदी नव वर्ष की शुरुआत 'चैत्र' महीने से होती है. चैत्र नवरात्रि से शुभ काम शुरू हो जाते हैं. इसी के आस-पास 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरु हो जाता है. जैसे नया साल नई उम्मीदें लाता है, वैसे ही नए वित्तीय वर्ष की पहली सैलरी बीते साल के अप्रैजल में हुए सैलरी इंक्रीमेंट/ वेतन बढ़ोतरी के साथ आती है. कुल मिलाकर जब कभी भी खाते में रुपैया आता है, दिल अपने आप गार्डन-गार्डन यानी बाग-बाग हो जाता है. इस भूमिका के साथ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना से देश के सभी 788 माननीयों सांसदों और पूर्व सांसदों की बल्ले-बल्ले हो गई है.

सांसदों की सैलरी-भत्तोंं में इजाफा और पेंशन भी बढ़ी

केंद्र सरकार ने सांसदों और पूर्व सांसदों के वेतन, दैनिक भत्ते, पेंशन और अतिरिक्त पेंशन में बढ़ोतरी को अधिसूचित किया है. सरकार का ये फैसला एक अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगा. इस अधिसूचना के हिसाब से सांसदों का मानदेय यानी प्राउड सैलरी अर्थात मासिक वेतन अब 1 लाख से बढ़ाकर 1.24 लाख रुपये कर दिया गया है. वहीं माननीयों का दैनिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह पूर्व सांसदों की  मासिक पेंशन 25,000 रुपये से संशोधित कर 31,000 रुपये कर दी गई है. 

आपको बताते चलें जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार के कर्मियों की वेतन वृद्धि जिस समयावधि से लागू की जाती है, उस हिसाब से उन्हें एरियर भी दिया जाता है. इस ऑर्डर के हिसाब से सांसदों को एक अप्रैल 2023 से बढ़ी सैलरी और भत्तों का लाभ मिलेगा. सांसदों को दो साल का एरियर मिलेगा. इस हिसाह से उन्हें 1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 और 1 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक की बढ़ी सैलरी का लाभ मिलेगा.

 

एरियर का गणित

सांसदों का वेतन 24000 रुपया महीना और 500 रुपये प्रति माह डीए लगाकार कुल 24,500 रुपये बढ़ा है. इस हिसाब से हर सांसद को दो साल का करीब 5,88,000 रुपये का अनुमानित एरियर मिलेगा. 

पेंशनर्स को भी फायदा

इस नोटिफिकेशन के हिसाब से पूर्व सांसदों की पेंशन भी 6000 रुपये के इजाफे के साथ बढ़ कर 31,000 रुपये प्रति माह मिलेगी. दो साल का एरियर जोड़े तो उन्हे करीब 1,44,000 रुपये का फायदा होगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;