प्रोजेक्ट भारतमालाः 3000 KM एक्सप्रेसवे का बिछेगा जाल, इन शहरों के नाम होंगे शामिल
topStories1hindi491350

प्रोजेक्ट भारतमालाः 3000 KM एक्सप्रेसवे का बिछेगा जाल, इन शहरों के नाम होंगे शामिल

सबसे अहम ये की ज़्यादातर एक्सप्रेस वे ग्रीनफ़ील्ड होंगे यानी ये बिल्कुल नए बनेंगे. 

प्रोजेक्ट भारतमालाः 3000 KM एक्सप्रेसवे का बिछेगा जाल, इन शहरों के नाम होंगे शामिल

मुंबईः सड़क परिवहन के क्षेत्र में मोदी सरकार अब तक कि सबसे बड़ी योजना लाने जा रही है. इस योजना के तहत देश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जाएगा. सरकार की देश में 3000 किमी के एक्सप्रेसवे बनाने की योजना है. दरअसल मोदी सरकार का बेहद महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट भारतमाला के दूसरे चरण में सरकार ने नए लक्ष्य तय कर दिए है. सूत्रों के मुताबिक सड़क परिवहन मंत्रालय की भारतमाला प्रोजेक्ट के अगले चरण में सरकार ने एक्सप्रेसवे पर सबसे ज़्यादा फोकस रखा है.


लाइव टीवी

Trending news