आज भी संसद में हंगामे के आसार, वक्त से पहले सत्र खत्म करने पर हो सकता है फैसला
Advertisement
trendingNow1752775

आज भी संसद में हंगामे के आसार, वक्त से पहले सत्र खत्म करने पर हो सकता है फैसला

मंगलवार को जबर्दस्त हंगामे के बीच संसद के मॉनसून सत्र में 7 बिल पास किए गए. राज्य सभा में साढ़े तीन तक चली कार्यवाही में विपक्ष ने निलंबित सांसदों को लेकर जमकर हंगामा किया, ज्यादातर ने संसद का कार्यवाही का बहिष्कार किया, बावजूद इसके सरकार ने ये बिल राज्य सभा से पास करवा लिए.

आज भी संसद में हंगामे के आसार, वक्त से पहले सत्र खत्म करने पर हो सकता है फैसला

नई दिल्ली: मंगलवार को जबर्दस्त हंगामे के बीच संसद के मॉनसून सत्र में 7 बिल पास किए गए. राज्य सभा में साढ़े तीन तक चली कार्यवाही में विपक्ष ने निलंबित सांसदों को लेकर जमकर हंगामा किया, ज्यादातर ने संसद का कार्यवाही का बहिष्कार किया, बावजूद इसके सरकार ने ये बिल राज्य सभा से पास करवा लिए. ये बिल लोकसभा से पहले ही पास हो चुके हैं. पास किए गए इन विधेयकों में अनाज, दाल, तिलहन, खाद्य तेल, आलू और प्याज को आवश्यक वस्तु की सूची से हटाने संबंधी बिल भी शामिल है. 

  1. आज भी संसद सत्र हंगामेदार रहने के आसार
  2. संसद सत्र को खत्म करने पर फैसला हो सकता है
  3. आज लोकसभा में बैठक के बाद होगा फैसला 

आज भी विपक्ष कर सकता है हंगामा 
संसद का मॉनसून सत्र आज फिर से हंगामेदार रहने वाला है. कृषि बिल और 8 सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने सत्र का बहिष्कार कर दिया है. इसलिए अंदेशा ये है कि आज लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाए. हालांकि मॉनसून सत्र 1 अक्टूबर को खत्म होना था, यानि सत्र को 8 दिन पहले ही खत्म किया जा सकता है.

संसद की बैठक के बाद होगा फैसला
कोरोना देश में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और पिछले कुछ दिनों से कई सांसदों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की वजह से भी मॉनसून सत्र को छोटा किया जा सकता है. इसे लेकर आज लोकसभा में 3 बजे एक बैठक होगी, जिसके बाद सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने पर फैसला हो सकता है. समाचार एजेंसी PTI को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को पांच विधेयकों को शामिल करने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जा सकती है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि निचले सदन की बैठक बुधवार को तीन बजे की जगह शाम छह बजे शुरू होगी.

कल हंगामे के बीच संसद का सत्र बेहद कामयाब रहा. कल 7 अहम बिल राज्य सभा से पास हुए.

मंगलवार को 7 बिल हुए पास 
1. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान विधि (संशोधन) बिल 2020.
2. आवश्यक वस्तु (संशोधन) बिल 2020.
3. बैंक नियमन (संशोधन) बिल 2020.
4. कंपनी संशोधन विधेयक 2020 भी पास हुआ.
5. नेशनल फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी बिल 2020
6. राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी बिल 2020.
7. कराधान एवं अन्य कानून (निश्चित प्रावधानों में रियायत एवं संशोधन) बिल 2020.

ये भी पढ़ें: दीपावली पर मिलेगा उत्तर प्रदेश को बड़ा तोहफा, इस जिले से शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news