Parliament Session: 19 जुलाई से होगा Monsoon सत्र का आगाज, सचिवालय से जारी हुआ बयान
Advertisement
trendingNow1933632

Parliament Session: 19 जुलाई से होगा Monsoon सत्र का आगाज, सचिवालय से जारी हुआ बयान

Monsoon Session: शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक, '17वीं लोकसभा का छठा सत्र सोमवार, 19 जुलाई, 2021 को शुरू होगा. सरकारी कामकाज को निपटाने के बाद 13 अगस्त, 2021 को सत्र समाप्त होने की संभावना है.'

फाइल फोटो

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र आगामी 19 जुलाई से आरंभ होगा और 13 अगस्त तक चलेगा. आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों की ओर से जारी आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं. लोकसभा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 17वीं लोकसभा का छठा सत्र 19 जुलाई (सोमवार) को आरंभ होगा. वहीं सत्र का समापन 13 अगस्त (शुक्रवार) को हो सकता है.'

  1. संसद सत्र को लेकर आई जानकारी़
  2. मानसून सत्र की तैयारियां हुई पूरी
  3. सचिवालय ने साझा की है डिटेल

कोरोना दिशानिर्देशों का होगा पालन

राज्यसभा के आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘राष्ट्रपति ने राज्यसभा की बैठक को 19 जुलाई को आहूत किया है. सत्र का समापन 13 अगस्त को होना है.’
अधिकारियों ने बताया कि मानसून सत्र का आयोजन कोविड संबंधी दिशानिर्देशों (Corona Protocol's) का पालन करते हुए होगा. वहीं सदन में इस बार भी सामाजिक दूरी (Social Distancing) का ख्याल रखा जाएगा. दोनों सदनों की बैठक एक ही समय पर होगी.

ये भी पढ़ें- अभिनेता Dino Morea और दिवंगत कांग्रेस नेता Ahmed Patel के दामाद की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग केस में जब्त, ED ने की कार्रवाई

19 बैठकों का बना है कार्यक्रम

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा के 444 और राज्यसभा के 218 सदस्यों को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है. राज्यसभा की ओर से बताया गया है कि इस सत्र में कुल 19 बैठकें होंगी.

LIVE TV 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news