Today Weather Update in Hindi: मॉनसून आज से अपना रंग दिखाना शुरू कर देगा. मौसम विभाग ने आज देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है.
Trending Photos
23 June 2025 Weather Update: देश में मॉनसून के आगे बढ़ने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही जगह-जगह भारी बरसात भी शुरू होने लगी है. मौसम विभाग ने आज सोमवार के लिए भी देश के अलग-अलग हिस्सों में बरसात की भविष्यवाणी की है. कई राज्यों में बारिश को लेकर यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट भी जारी किए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भी मॉनसून के स्वागत के लिए आदर्श परिस्थितियां बन चुकी हैं और इसी हफ्ते से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. आइए जानते हैं कि देशभर में आज मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में 23 से 26 जून तक भारी बरसात का अनुमान है. इस दौरान देहरादून, नैनीताल, टिहरी, चंपावत में सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. तेज बरसात को देखते हुए इन जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि वे सड़कों पर गाड़ी संभलकर चलाएं और भूस्खलन वाले इलाकों से संभलकर निकलें. कई जगहों पर पहाड़ खिसकने और बिजली गिरने की आशंका भी जाहिर की गई है.
पश्चिम भारत में खूब भिगोएगा मॉनसून
मध्य और पश्चिम भारत की बात करें तो गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य प्रदेश में 22 से 26 जून तक भारी से भी भारी बरसात होने की भविष्यवाणी की गई है. मध्य प्रदेश में 23-24 जून और गुजरात में 22 जून को तेज बरसात हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में अगले 3 दिनों तक भयंकर बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके बाद वहां पर बारिश की स्पीड थोड़ी थमेगी लेकिन यह पूरा हफ्ता वहां भीगा-भीगा रहने वाला है.
इन राज्यों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में अत्यंत भारी बरसात हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में भी आज तेज बरसात की संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो आसमान में बादलों की लुकाछिपी का दौर जारी है. पूर्वानुमान जताया गया है कि आज दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत, बुलंदशहर समेत आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. बारिश की वजह से इन जिलों में अधिकतम तापमान में भी कमी आने की संभावना जताई गई है.