मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज (शनिवार) सुबह भीषण सड़क हादसा (Moradabad Accident) हो गया. मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा हाईवे (Moradabad-Agra Highway) पर मिनी बस और कैंटर ट्रक की टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए.


मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर हादसा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आज सुबह करीब 8 बजकर 10 मिनट पर मुरादाबाद-आगरा हाईवे (Moradabad-Agra Highway) पर कैंटर ट्रक और मिनी बस के बीच जोरदार टक्कर (Moradabad Accident) हो गई. अभी तक हादसे में 10 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


ये भी पढ़ें- नहीं बचेंगे इजरायली दूतावास के पास धमाका करने वाले, दिल्ली पुलिस को मिले बड़े सबूत


मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलान


बता दें कि मुरादाबाद में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मृतकों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं.


कैसे हुआ हादसा?


हादसे (Moradabad Accident) के बाद मुरादाबाद के एसएसपी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) पूरा हो चुका है. चश्मदीदों ने बताया है कि ओवरटेक करने के चक्कर में ये हादसा हुआ है.


ये भी पढ़ें- बड़ी कामयाबी! पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में ही सुलझा दिया मासूम की किडनैपिंग का केस


मुरादाबाद (Moradabad) के जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पलात में भर्ती किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने घायलों को मुफ्त और समुचित इलाज देने के निर्देश दिए हैं.


VIDEO