Maharashtra में Corona की 'खतरनाक' वापसी, 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए
Advertisement

Maharashtra में Corona की 'खतरनाक' वापसी, 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र  (Maharashtra) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले एक बार फिर लोगों को डराने लगे हैं. कोरोना के लगातार नए मामले आने की वजह से कई शहरों में लॉकडाउन लागू करना पड़ रहा है.

मुंबई में समुद्र किनारे वॉक करते लोग (फाइल फोटो)

मुंबई: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों ने फिर से पिछले साल अक्टूबर के पीक को छू लिया है. इसकी वजह से कई जगहों पर कंप्लीट लॉकडाउन तो कहीं पर आंशिक लॉकडाउन (Lockdown) या नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.   

  1. महाराष्ट्र में कोरोना के 15 हजार नए केस
  2. मुंबई में भी तेजी से बढ़ने लगा है कोरोना
  3.  
  4. कई शहरों ंमें लॉकडाउन लागू किया गया

महाराष्ट्र में कोरोना के 15 हजार नए केस

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोरोना (Corona) के 15 हजार 817 नए केस आए. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर 22 लाख 82 हजार 191 हो गई है. पिछले  24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना से 56 मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52723 हो गई है.  

मुंबई में भी तेजी से बढ़ने लगा है कोरोना

मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार को कोरोना (Corona) के रिकार्ड 1,647 नए केस सामने आए. इसी के साथ मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 40 हजार 290 हो गई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 4 मौतें हुई. शहर में कोरोना से अब तक कुल 11,523 मौतें हो चुकी हैं. मुंबई में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र, T वार्ड मुलुंड, K वार्ड पश्चिम जुहू, F नार्थ वार्ड में सायन और माटुंगा इलाके हैं. 

ये भी पढ़ें- Maharashtra में बढ़ रहे हैं Corona के मामले, Thane में 30 मार्च तक लगा Lockdown

महाराष्ट्र में कहां पर Lockdown/Night curfew/Janata Curfew/Strict Restrictions लागू हैं:

परभणी- दो दिन का लॉकडाउन. आज रात 12 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लॉकडाउन.
नागपुर-  15 मार्च से 21 मार्च तक सख्त लॉकडाउन
वर्धा- डेढ़ दिन का फिर लॉकडाउन (Lockdown) लगा. शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक कर्फ्यू लगाया. अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद. होटल, रेस्टोरेंट, दुकानें, पेट्रोल पंप भी  बंद रहेंगे.
मीरा भाईंदर- हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में 31 मार्च तक लॉकडाउन. बाकी जगह नियमों के मुताबिक काम चलता रहेगा. होटल, रेस्टोरेंट, बार 50 फीसदी क्षमता के साथ चालू रहेंगे. दुकानें, शॉपिंग मॉल रात 11 बजे तक चालू रहेंगे. 
औरंगाबाद- शनिवार और रविवार को दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन. इस दौरान अत्यावश्यक सेवा और एमआईडीसी को छोड़कर बाकी सबकुछ बंद रहेगा. औरंगाबाद में 11 मार्च से आंशिक लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके तहत रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू था. 
पुणे- रात 11  बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया. जिले में 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद, उद्यान भी बंद. होटल और मॉल रात 10 बजे तक खुले रह सकते हैं. शादी और अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकते हैं.
कल्याण डोंबिवली-नाइट कर्फ्यू लगाया गया. दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुली रह सकती हैं. शनिवार को सड़क के एक तरफ की दुकानें खुलेंगी और रविवार को दूसरी तरफ की. खाने पीने के ठेले और कोल्ड ड्रिंक्स के स्टाल/ठेले शाम 7 बजे तक ही खुले रह सकते है. सब्जी मंडी 50 फीसदी क्षमता से काम करेगी. शादी और हल्दी कुमकुम समारोह सुबह 7 से रात 9  बजे तक निपटाने होंगे. बार रात को 11 बजे तक ही खुले रहेंगे.
नांदेड- 12 मार्च से 21 मार्च नाइट कर्फ्यू. अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर रात को 7 बजे से सुबह 7 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा. कोचिंग क्लासेस, साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे. 15 मार्च तक होने वाली जिन शादियों को पहले से परमिशन हैं, उनमें 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. इसके बाद की शादियों को  फिलहाल इजाजत नहीं. धार्मिक जुलूस, राजनीतिक सभा पर पाबंदी. जिन कालेज में परीक्षा होनी है, वो नियमो के दायरे में खुले रहेंगे.
पनवेल- 12 मार्च से 22 मार्च रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के दौरान नाइट कर्फ्यू. इस  दौरान स्कूल, कालेज, कोचिंग क्लासेस बंद रहेंगे. परीक्षाओं को देखते हुए सिर्फ 10 वीं और 12 वीं की क्लासेस चालू रह सकती हैं. 22 मार्च तक कोई भी शादी समारोह पुलिस परमिशन के बिना नहीं हो सकता.
जलगांव-12 मार्च से 14 मार्च तक जनता कर्फ्यू. अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा. सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी उपस्थिति. दूध बिक्री केंद्र, कृषि संबंधित कामकाज को छूट.
वाशिम- आठ मार्च से 15 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लागू. शाम 5 बजे से सुबह 9 बजे तक अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद. शनिवार को शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक 38 घंटों का कर्फ्यू लागू.
धुले- रविवार 14 मार्च से बुधवार 17 मार्च तक जनता कर्फ्यू. शाम को 6 बजे से सुबह 6 बजे तक जनता कर्फ्यू लागू रहेगा. जिले में सभी साप्ताहिक बाजार 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

LIVE TV

Trending news