Cold Cough Syrup Case: देश में इन दिनों कोल्ड कफ सिरप मामला बहुत चर्चा में है. तमिलनाडु की श्रीसन फार्मा (Sresan Pharma) द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ (Coldrif) कफ सिरप में जहरीला पदार्थ डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) मिला होने के देश के कई राज्यों सिजमें मध्य प्रदेश और राजस्थान में कम उम्र के बच्चों की मौत हो गई. अब इस मामले में ईडी ने छापा मारा है.
Trending Photos
)
ED raids 7 Chennai sites linked to Coldrif maker: तमिलनाडु की एक दवा कंपनी के जहरीले कफ सिरप से मध्य प्रदेश और राजस्थान में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. कोल्ड्रिफ कफ सिरप में जहरीला पदार्थ मिलने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चेन्नई में सात जगहों पर छापेमारी की है. यानी बच्चों की मौत के मामले में चर्चित कोल्ड कफ सिरप विवाद अब मनी लॉन्ड्रिंग जांच की तरफ बढ़ चुका है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत सोमवार को चेन्नई में 7 ठिकानों पर छापेमारी के लिए पहुंची. जिन जगहों पर छापे मारे गए, उनमें सिर्फ एक दवा कंपनी के कार्यालय ही नहीं, बल्कि तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के शीर्ष अधिकारियों के आवास भी शामिल हैं. इस कार्रवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है.
'श्रीसन फार्मा' नाम की दवा कंपनी पर छापा
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने छापेमारी की यह कार्रवाई 'श्रीसन फार्मा' नाम की दवा कंपनी से जुड़े मामले में की है, जिसके द्वारा बनाए गए कोल्डरिफ कफ सिरप को पीने से उत्तर भारत के कई राज्यों में 20 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है. इन मौतों के बाद यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से लिया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांचीपुरम जिले के सुंगुवरचत्रम स्थित श्रीसन फार्मा कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के बाहर अपनी गाड़ी में इंतजार कर रहा है, क्योंकि कंपनी का परिसर फिलहाल बंद है. ईडी तलाशी लेने आया था, लेकिन कार्यालय बंद है. अधिकारियों ने कथित तौर पर कंपनी के कर्मचारियों को कार्यालय खोलने के लिए सूचित कर दिया है और वे आगे की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं.
कंपनी के मालिक के आवास पर भी छापेमारी
ईडी इस मामले में कंपनी के मालिक रंगनाथन के चेन्नई के कोडंबक्कम इलाके में स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही है. माना जा रहा है कि यह कंपनी वही कफ सिरप बनाती थी, जिसे पीने से मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में बच्चों की जान गई. छापेमारी की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ईडी ने तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के बड़े अधिकारियों को कार्रवाई के दायरे में लिया है. ड्रग कंट्रोल डायरेक्टर डीपा जोसेफ और संयुक्त निदेशक कार्तिकेयन के चेन्नई स्थित आवासों पर भी तलाशी जारी है. इससे संकेत मिलता है कि इस मामले में सरकारी विभागों की मिलीभगत की भी जांच की जा रही है.
ईडी ने इस मामले में क्या कहा?
ईडी के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से की जा रही है, क्योंकि यह संदेह है कि विषैली दवाओं की बिक्री से अवैध रूप से कमाई गई रकम को छुपाया गया और इस्तेमाल किया गया, जो कि पीएमएलए के तहत गंभीर अपराध है.
कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर कितने राज्यों में बैन?
तमिलनाडु की श्रीसन फार्मा द्वारा बनाए गए कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर जहरीले पदार्थ डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) मिलने के बाद कई राज्यों ने बैन लगा दिया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कम से कम 7 राज्यों में इस सिरप की बिक्री और वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा है. जिसमें दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल, पंजाब और तेलंगाना राज्य शामिल हैं. राज्यों की संख्या बैन के मामले में बढ़ भी सकती है. कुछ रिपोर्ट्स में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का भी जिक्र है, लेकिन अभी हमें कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है. (इनपुट आईएएनएस से भी)