विशाखापत्तनम: 3 बसें आपस में टकराईं, पिकनिक के लिए गए 50 से ज्यादा छात्र घायल
Advertisement

विशाखापत्तनम: 3 बसें आपस में टकराईं, पिकनिक के लिए गए 50 से ज्यादा छात्र घायल

 पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना विशाखापत्तनम के न्यू पोर्ट पुलिस थानांतर्गत याराडा में हुई. दुर्घटना में घायल एक छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है

दुर्घटना में घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

विशाखापत्तनम : तीन बसों के आपस में टकराने से इनमें सवार पचास से ज्यादा छात्र घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना विशाखापत्तनम के न्यू पोर्ट पुलिस थानांतर्गत याराडा में हुई. दुर्घटना में घायल एक छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, अनकापल्ली के एक निजी विद्यालय के दसवीं और इंटरमीडियट के करीब 120 छात्र और विद्यालय के कर्मचारी याराडा में पिकनिक के लिए गए थे.

  1. 120 छात्र और विद्यालय के कर्मचारी याराडा में पिकनिक के लिये गये थे.
  2.  बस के ब्रेक फेल होने के कारण वह हिल रोड घाट से टकरा गई
  3. दुर्घटना में घायल दो छात्रों को किंग जार्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

सूत्रों ने बताया कि वापस लौटते समय काफिले के आगे चल रही बस के ब्रेक फेल होने के कारण वह हिल रोड घाट से टकरा गई.

यह भी पढ़ें- नोएडा: स्कूली बच्चों को ले जा रही मिनी बस पलटी, बच्चे घायल

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अन्य बसें भी एक दूसरे से टकरा गईं. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल दो छात्रों को किंग जार्ज अस्पताल (केजीएस) में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार गाजुवाका में किया जा रहा है.

न्यू पोर्ट पुलिस थाने के निरीक्षक जी सोमासेखरा राव ने बताया कि स्थानीय नागरिकों ने घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है.

Trending news