कोरोना की तीसरी लहर का कहर अब तेजी से पूरे देश में फैल रही है. नई साल में जश्न में डूबे गोवा के हालात अब तेजी से खराब होते जा रहे हैं. यहां एक ही दिन में एक हजार से ज्यादा केस आए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश के पर्यटन राज्य गोवा में एक ही दिन में कोविड के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. यहां संक्रमण दर बढ़कर 18 प्रतिशत हो गई है. नए साल में जश्न में डूबे गोवा में ऐसे हालात चिंंता पेदा करने वाले हैं क्योंकि नए साल पर यहां देशी ओर विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आए थे.
तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
एजेंसी की खबर के अनुसार, गोवा में कोविड-19 के मामलों का तेजी से बढ़ना जारी है और बुधवार को 1,002 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 17.72 प्रतिशत दर्ज की गई. एक दिन में इतने केसों का बढ़ना ये इशारा करता है कि इस बार कोराना की तीसरी लहर भयानक होने वाली है जिसका आगाज अब धीरे-धीरे हो रहा है. 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा केस इसी ओर इशारा कर रहे हैं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, गोवा में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,002 नये मामले सामने आए. मंगलवार को 592 मामले सामने आए थे.
यह भी पढ़ें: विवाहिता के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल, पति और ससुर ने बाल पकड़कर घसीटा
इसमें कहा गया है कि बुधवार को संक्रमण की दर बढ़ कर 17.72 प्रतिशत हो गई जबकि मंगलवार को यह दर 13.89 प्रतिशत थी. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में एक और संक्रमित की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 3,526 हो गई है.
लाइव टीवी