Mughal History: औरतों के नशे में चूर रहता था ये मुगल बादशाह, खूब लेता था कामोत्तेजक दवाइयां
topStories1hindi1626623

Mughal History: औरतों के नशे में चूर रहता था ये मुगल बादशाह, खूब लेता था कामोत्तेजक दवाइयां

Mughal Dark Secrets: किशोरी लाल शरण ने आगे लिखा है, इसमें कोई शक नहीं कि हिंदुस्तान में कई नायाब निर्माण शाहजहां के कार्यकाल में हुए हैं. लेकिन महिलाओं से संबंध बनाने के लिए वह बुढ़ापे में भी कामोत्तेजक दवाएं खाता था. जब उसकी जिंदगी के आखिरी कुछ साल ही बचे थे, तब भी वह सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाएं ले रहा था. 

Mughal History: औरतों के नशे में चूर रहता था ये मुगल बादशाह, खूब लेता था कामोत्तेजक दवाइयां

Shahjahan Dark Facts: मुगलों के राज में ऐसे कई रहस्य थे, जो पूरी तरह दुनिया के सामने नहीं आ पाए. मुगलों के हरम, राजकुमारों के ऐब से लेकर औरतों और शराब में डूबे रहने की कहानियां धीरे-धीरे इतिहास से पन्नों से निकलकर लोगों के सामने आ रही हैं. जैसे-जैसे परत खुल रही हैं, वैसे-वैसे कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं. मुगल बादशाह शाहजहां का नाम किसने नहीं सुना. पत्नी मुमताज महल की याद में मुगल बादशाह शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था, जिसे आज पूरी दुनिया से लोग देखने आते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news