FORBES India's 100 Richest People: 2.5 लाख करोड़ के मालिक मुकेश अंबानी फिर टॉप पर
Advertisement

FORBES India's 100 Richest People: 2.5 लाख करोड़ के मालिक मुकेश अंबानी फिर टॉप पर

योगगुरु रामदेव के करीबी सहयोगी और पतंजलि आर्युवेद के आचार्य बालकृष्ण ने लंबी छलांग लगाई है. एक साल में उनकी संपत्ति बढ़कर 6.5 बिलियन डॉलर यानि 43 हजार करोड़ रुपये हो गई है.

भारत के 100 अमीर लोगों की लिस्ट जारी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: फोर्ब्स मैग्जीन ने 2017 के भारत के 100 सबसे अमीर शख्सियतों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी टॉप पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 38 बिलियन डॉलर यानि 2.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है. पिछले साल ये आंकड़ा 22.7 बिलियन डॉलर था. सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में देखने वाली बात ये रही कि धीमी होती अर्थव्यवस्था के बीच भी भारत के अमीर लोगों की संपत्ति में इजाफा हुआ. मुकेश अंबानी की संपत्ति में एक साल में ही 67 प्रतिशत की बढ़त हुई है. संपत्ति के इस नए आंकड़े के साथ वो एशिया के पांच शीर्ष अमीरों की लिस्ट में भी पहुंच गए हैं.

  1. भारत के 100 अमीर लोगों की लिस्ट जारी
  2. फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर मुकेश अंबानी
  3. अंबानी की संपत्ति में हुआ 67% का इजाफा

हालांकि, इस मामले में उनके भाई अनिल अंबानी पीछे रह गए हैं. हर साल वो इस लिस्ट में नीचे खिसकते जा रहे हैं. 2016 में वो 32वें स्थान पर थे, लेकिन इस साल अमीरों की लिस्ट में उनका नाम 45वे नंबर पर है. इस मामले में योगगुरु रामदेव के करीबी सहयोगी और पतंजलि आर्युवेद के आचार्य बालकृष्ण ने लंबी छलांग लगाई है. वो पिछले साल इस फेहरिस्त में 2.5 बिलियन डॉलर्स के साथ 48वें स्थान पर थे. एक साल में उनकी संपत्ति बढ़कर 6.5 बिलियन डॉलर यानि 43 हजार करोड़ रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे अमीर महिला का निधन, 25 खरब रुपये से ज्यादा की थी मालकिन

देश की तीसरी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो के अजीम प्रेमजी 19 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हुए हैं. उन्होंने पिछले साल की तुलना में दो स्थान की छलांग लगाई है. दवा बनाने वाली कंपनी सन फार्मा के दिलीप सांघवी 12.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ नौवें स्थान पर रहे हैं. वह पिछले साल की सूची में दूसरे स्थान पर थे.

 ये हैं देश के टॉप 10 अमीर 
1. मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज)- 38 बिलियन डॉलर
2. अजीम प्रेमजी (विप्रो)- 19 बिलियन डॉलर
3. हिंदुजा ब्रदर्स (अशोक लेलैंड)- 18.4 बिलियन डॉलर
4. लक्ष्मी मित्तल (आर्सेलर मित्तल)- 16.5 बिलियन डॉलर
5. पल्लोनजी मिस्त्री (शापोरजी पल्लोनजी ग्रुप)-16 बिलियन डॉलर
6. गोदरेज फैमिली (गोदरेज ग्रुप)- 14.4 बिलियन डॉलर
7. शिव नादर (एचसीएल टेक्नोलॉजीज)- 13.6 बिलियन डॉलर
8. कुमार बिड़ला (आदित्य बिड़ला ग्रुप)- 12.6 बिलियन डॉलर
9. दिलीप शंघवी (सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज)- 12.1 बिलियन डॉलर
10. गौतम अडाणी (अडाणी पोर्ट एंड सेज)- 11 बिलियन डॉलर

फोर्ब्स की इस लिस्ट में शामिल सभी अमीरों की संपत्ति को जोड़ दिया जाए तो देश के टॉप 100 सबसे धनी शख्सियतों का कम्बाइन नेट वर्थ 479 अरब डॉलर यानी 31 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. पिछली साल की तुलना में ये आंकड़ा 26 प्रतिशत ज्यादा है.

Trending news