मुंबई: शहर के चरनी रोड इलाके में ड्रीमलैंड सिनेमा के पास एक आवासीय इमारत में रविवार सुबह आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. बताया जा रहा है कि इमारत में फंसे हुए सभी लोगों को बचा लिया गया है.
देखें- LIVE TV
जानकारी के अनुसार, इमारत की आग में 4-5 लोगों के फंसे होने की आशंका बताई जा रही थी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने क्रेन और सीढ़ी की मदद से जलती इमारत से लोगों को सकुशल बाहर निकाला. वहीं, आग पर काबू पा लिया गया है.
#UPDATE: Eight people, stranded in the building, have been rescued by the fire brigade. Search operation is still underway. https://t.co/MI57B8wQaD
— ANI (@ANI) October 13, 2019