एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण निवासी सुनील कुमार निषाद (38) को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. उसका एक क्लीनिक है
Trending Photos
मुंबई: मालेगांव विस्फोट मामले की आरोपी और भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक होमियोपैथी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण निवासी सुनील कुमार निषाद (38) को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. उसका एक क्लीनिक है और विखरोली पार्कसाईट में एक अन्य घर है. उन्होंने बताया, ‘‘निषाद ने फेसबुक पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की.
पोस्ट में आतंकवाद में हिन्दुओं और ब्राह्मणों की संलिप्तता के बारे में भी बात की गई है.’’ वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास जाधव ने बताया कि प्रज्ञा सिंह के खिलाफ टिप्पणी को लेकर एक कार्यकर्ता रवींद्र तिवारी ने विखरोली में पार्कसाईट थाना में निषाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
निषाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारी ने बताया कि निषाद को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और एक स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी.