मुंबई में कोरोना वायरस केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को भी यहां अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिले हैं. जबकि 8 मरीजों की मौत हो गई है.
Trending Photos
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में रविवार को कोरोना (Coronavirus) अपने चरम पर रहा. एक दिन में यहां अब तक के सबसे ज्यादा 6,923 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज सामने आए, जबकि 8 मरीजों की मौत हो गई.
वहीं एशिया की सबसे बड़ी बस्ती धारावी (Dharavi) में भी सबसे अधिक 73 मामले सामने आए, जिससे वहां मामले बढ़कर 4,770 हो गए. हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,380 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर वापस लौट गए. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में अब कुल 3,98,674 कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है. इसमें से 11,649 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि 3,40,935 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- Maharashtra में लग सकता है Lockdown, सीएम Uddhav Thackeray ने दिए संकेत
वहीं पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) की बात करें तो यहां रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,13,875 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्य में 25 मार्च को ही मामलों की संख्या 26 लाख पहुंची थी. कोविड-19 के कारण 108 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 54,181 पर पहुंच गई है.
LIVE TV