दुनिया के मशहूर रॉक बैन्ड का शो पहली बार भारत में होगा, इसलिए नवी मुंबई का डी.वाय. पाटील स्टेडियम बुक किया है.
Trending Photos
मुंबई: 'यू टू'' (U2 ) इंटरनेशनल रॉक बैंड के म्यूजिक कॉन्सर्ट (Music concert) में पहुंचने के लिए ट्रैफिक के कारण देरी न हो इसलिए आयोजक ने एक पूरी लोकल ट्रेन किराए पर ले ली है. यहां आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग की सुविधा न रखने की सूचना भी दी गई है. पब्लिक ट्रान्सपोर्ट सेवा का उपयोग बढ़े और ट्रैफिक से निजात दिलाने के उद्देश से कॉन्सर्ट के आयोजकों ने यह पहल की है. रॉक बैंड की तरफ से जोशुआ ट्री टूर 2019 म्यूजिक कॉन्सर्ट शो नवी मुंबई में होगा. शहर के डी.वाय. पाटील स्टेडियम में इस रविवार (15 दिसंबर) म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया है.
'यूटू'' रॉक बैन्ड का शो पहली बार भारत में होगा, इसलिए नवी मुंबई का डी.वाय. पाटील स्टेडियम बुक किया है. स्टेडियम में 55 हजार दर्शक बैठने की व्यवस्था है. देशभर से रॉक बैन्ड सुनने लोग नवी मुंबई में आएंगे. आयोजक बुक माय शो ने यह लोकल ट्रेन बुक कराई है.
अंधेरी से नेरुल के बीच यह स्पेशल लोकल ट्रेन चलाई जाएगी. अंधेरी से दोपहर 2.55 मिनिट पर नेरुल के लिए रवाना होगी. कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद रात को 10 बजकर 50 मिनट पर यह ट्रेन अंधेरी निकलेगी. माहिम और कुर्ला स्टेशन पर रुकेगी.
आईआरसीटीसी के ग्रुप जनरल मैनेजर राहुल हिमालियन बताते हैं कि कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हमारा प्रयास रहा है. इसके पहले एक्सप्रेस ट्रेन बुक की गई थी, लेकिन पहली बार कोई लोकल ट्रेन बुक की गई है. इस लोकल ट्रेन का किराया 14 लाख रुपए लिया गया है.
डी.वाय. पाटील स्टेडियम के मुख्य पीआरओ रोहित चव्हाण बताते हैं, U2 इंटरनेशनल रॉक बैन्ड है. उन्होंने देश के कई स्टेडियम को देखने के बाद डी.वाय. पाटील स्टेडियम को चुना है. देश-विदेश से लोग यहां कॉन्सर्ट देखने आएंगे.
म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए आए दर्शक प्रकाश शर्मा ने कहा, ''मैं यह म्यूजिक कॉन्सर्ट देखने के लिए दिल्ली से नवी मुंबई आया हूं. यह 'U2'' रॉक बैन्ड पहली बार भारत में आया है.