मुंबई: अब 'सेगवे' के जरिए आरपीएफ रखेगी उपनगरीय स्टेशनों पर नजर
trendingNow1493321

मुंबई: अब 'सेगवे' के जरिए आरपीएफ रखेगी उपनगरीय स्टेशनों पर नजर

पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, 'यह भारतीय रेलवे की अपनी तरह की नयी पहल है'

मुंबई: अब 'सेगवे' के जरिए आरपीएफ रखेगी उपनगरीय स्टेशनों पर नजर

नई दिल्ली: पश्चिम रेलवे ने मुंबई में प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्वत: संतुलन साधने वाले बैटरी से संचालित दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन, 'सेगवे' रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों को उपलब्ध कराए हैं. 

पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने सोमवार को कहा कि गणतंत्र दिवस पर उपलब्ध कराए गए ये वाहन आरपीएफ को रेलवे स्टेशन के हर क्षेत्र और खासकर लंबे प्लेटफॉर्मों पर नजर रखने में सहायक होंगे.

उन्होंने कहा, 'यह भारतीय रेलवे की अपनी तरह की नयी पहल है. हमें छह सेगवे मिले हैं और अगले कुछ हफ्तों में पांच और के मिलने की उम्मीद है'. उन्होंने कहा कि इन सेगवे का इस्तेमाल चर्चगेट, मुंबई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस, अंधेरी और बोरिवली स्टेशनों पर आरपीएफ कर्मियों द्वारा किया जाएगा.
 
(इनपुट-भाषा)

Trending news