मुंबई वालों सावधान रहिए! IMD की भीषण चेतावनी, शहर पर बना चक्रवात का खतरा! बारिश मचाएगी हाहाकार
Advertisement
trendingNow12770262

मुंबई वालों सावधान रहिए! IMD की भीषण चेतावनी, शहर पर बना चक्रवात का खतरा! बारिश मचाएगी हाहाकार

Severe Rainfall Alert: मौसम विभाग ने मुंबई वालों के लिए एक बड़ी चेतावनी दी है. विभाग ने कहा है कि अरब सागर में मौसमी हलचल चल रही है. जिससे एक सिस्टम विकसित हो रहा है जो चक्रवात में बदल सकता है. जिसका असर मुंबई पर दिख सकता है.

मुंबई वालों सावधान रहिए! IMD की भीषण चेतावनी, शहर पर बना चक्रवात का खतरा! बारिश मचाएगी हाहाकार

Weather Update: बीते दिन कर्नाटक, गोवा में भीषण बारिश हुई थी. बारिश की वजह से चारों तरफ जलजला आ गया था. कई भयावह तस्वीरें भी सामने आई थी, अब महाराष्ट्र पानी- पानी होने वाला है. मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बताया है इस वीकेंड पर भीषण बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अरब सागर में इस समय मौसमी हलचल चल रही है. जिससे एक सिस्टम विकसित हो रहा है जो चक्रवात में बदल सकता है जिसका असर मुंबई पर देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भीषण बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है. इस मौसमी हलचल की संभावनाओं ने विभाग के अधिकारियों और निवासियों को चौंका दिया है. विभाग ने ये भी बताया है कि हवा और पूर्व-मध्य अरब सागर पर बनने वाले कम दबाव की वजह से मानसून की गतिविधि में अचानक वृद्धि देखी जाएगी और यह चक्रवात में बदल सकती है. उत्तरी कर्नाटक-गोवा तट के पास लगातार साइक्लोन सर्कुलेशन देखा गया है जिसकी वजह से मुंबई महानगर क्षेत्र का मौसम काफी ज्यादा अस्थिर हो गया है. 

नगर निगम ने की अपील
स्थितियों के बिगड़ने की आशंका को देखते हुए मुंबई नगर निगम ने विक्रोली और घाटकोपर जैसे इलाकों में पहाड़ी ढलानों पर रहने वालों से आग्रह किया गया है कि वे वहां से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. वहीं वर्षा नगर, राम नगर और संजय गांधी नगर जैसे इलाके विशेष रूप से भूस्खलन, ऊंचाई से पानी के बहाव के कारण बाढ़ के प्रति सतर्क रहें. अगर अपील के बाद भी कोई सुरक्षित जगह पर नहीं जाता है तो BMC इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा. 

पहचान की इमारत
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA) ने दक्षिण और मध्य मुंबई में 96 जलमग्न इमारतों की पहचान की है. इन लोगों से मानसून आने के पहले खाली करने का आग्रह किया है. ये इमारतें बारिश में ढह सकती है. ऑरेंज अलर्ट के अलावा विभाग ने लोगों से कहा है कि वो मौसम को लेकर खुद को अपडेट करते रहें.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;