जहां निकाह, वहीं जयमाला... अचानक ऐसा क्या हुआ मुस्लिम दुल्हन के स्टेज पर हिंदू कपल को करनी पड़ी शादी
Advertisement
trendingNow12769329

जहां निकाह, वहीं जयमाला... अचानक ऐसा क्या हुआ मुस्लिम दुल्हन के स्टेज पर हिंदू कपल को करनी पड़ी शादी

Hindu Muslim Harmony: पुणे में हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली है. वानवडी इलाके में एक हिंदू जोड़े संस्कृती कवाडे और नरेंद्र गलांडे की शादी शाम 7 बजे के करीब एक खुले लॉन में होनी थी. लेकिन ऐन मौके पर तेज बारिश आ गई. ऐसे में, बगल में ही रिसेप्शन कर रहे एक मुस्लिम परिवार ने इंसानियत और सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए अपना स्टेज उन्हें सौप दिया.

 

जहां निकाह, वहीं जयमाला... अचानक ऐसा क्या हुआ मुस्लिम दुल्हन के स्टेज पर हिंदू कपल को करनी पड़ी शादी

Maharashtra News: महाराष्ट्र में हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल पेश हुई.यहां हिंदू-मुस्लिम एकता ने भाईचारे की नई कहानी लिखी है. तेज बारिश की वजह से खुले लॉन में हो रही हिंदू जोड़े की शादी की सारी तैयारियां तब बिगड़ गईं, जब अचानक से बारिश आ गई. ऐसे में पास में ही रिसेप्शन कर रहे एक मुस्लिम परिवार ने इंसानियत और सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए अपना स्टेज और जगह उस जोड़े को दे दी. संस्कृती कवाडे और नरेंद्र गलांडे ने उसी मंच पर जयमाल पहनाकर शादी रचाई.

पुणे के वानवडी इलाके में एक हिंदू जोड़े संस्कृती कवाडे और नरेंद्र गलांडे की शादी शाम 7 बजे के करीब एक खुले लॉन में होनी थी, लेकिन ऐन मौके पर तेज बारिश आ गई, जिसकी वजह से पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई. लेकिन पास ही एक मुस्लिम परिवार का रिसेप्शन नजदीकी हॉल में चल रहा था. ऐसे में, हिंदू परिवार के कुछ बुजुर्गों ने मुस्लिम परिवार से बात की कि कुछ देर के लिए वो उनका स्टेज मांग लिया.  वहीं,  बिना किसी हिचकिचाहट के मुस्लिम परिवार ने अपना स्टेज करीब एक घंटे के लिए गलांडे परिवार को दे दिया.  

एक टेबल पर दोनों समुदाय के लोगों ने खाना खाया
दुल्हन के रिश्तेदार शांताराम कवाडे ने बताया कि दोनों कम्युनिटी के मदद से शादी की रस्में पूरी हुईं. मंगलाष्टक और पारंपरिक विधियों के साथ विवाह खत्म हुआ. खास बात यह है कि इस शादी के बाद दोनों समुदायों के लोगों ने एक ही टेबल पर मिलकर खाना खाया, जो आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता की मिसाल बन गई. 

ऐतिहासिक पल 
जिस वक्त समाज में अक्सर धर्म को लेकर तनाव की खबरें आती हैं, ऐसी मिसाल लोगों को एक साथ रहने की राह दिखाती हैं. बारिश ने भले ही हिंदू जोड़े की शादी में खलल डालने की कोशिश की, लेकिन इसी बारिश की वजह एक ऐतिहासिक मिसाल भी पेश की गई. पुणे में इस घटना को लेकर लोगों में काफी चर्चाएं हो रही हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;