Jagannathpuri: मुसलमान बना रहे भगवान जगन्नाथ का प्रसाद, रथयात्रा से पहले चढ़ा पारा, बीजेपी का ममता सरकार पर हल्ला बोल
Advertisement
trendingNow12811830

Jagannathpuri: मुसलमान बना रहे भगवान जगन्नाथ का प्रसाद, रथयात्रा से पहले चढ़ा पारा, बीजेपी का ममता सरकार पर हल्ला बोल

Jagannathpuri Prasad Controversy: जगन्नाथपुरी में प्रसाद बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा और हिंदू संगठन ने कहा है कि मुसलमानों से प्रसाद बनवाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है. यह धर्मनिरपेक्षता नहीं बल्कि लक्षित अपवित्रता है.

Jagannathpuri: मुसलमान बना रहे भगवान जगन्नाथ का प्रसाद, रथयात्रा से पहले चढ़ा पारा, बीजेपी का ममता सरकार पर हल्ला बोल

Jagannathpuri Prasad Controversy: पश्चिम बंगाल में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से पहले एक नया विवाद गरमा गया है. मामला अब सिर्फ धार्मिक नहीं रहा, राजनीतिक मोड़ भी ले चुका है. विवाद भगवान जगन्नाथ के लिए तैयार किए जा रहे प्रसाद, खासकर मिठाइयां, जिन्हें कुछ मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे हैं. हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं का आरोप है कि ये परंपरा और श्रद्धा का अपमान है.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद शमिल भट्टाचार्य ने तीखा हमला करते हुए कहा,बीजेपी इसे 'सनातन परंपरा पर हमला' बता रही है और मांग कर रही है कि प्रसाद निर्माण सिर्फ श्रद्धालु हिन्दू कारीगरों के हाथों ही हो. इस विवाद ने सोशल मीडिया पर भी आग लगा दी है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी पोस्ट कर इसे हिन्दू अस्मिता का सवाल बताया है.

'जानबूझकर उकसाने की कोशिश'

मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा,'पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बेखौफ होकर हिंदू भावनाओं को कुचल रही हैं. मुर्शिदाबाद जिले के सुती 1 ब्लॉक में मिठाई की दुकानों और राशन डीलरों- जिनमें से अधिकांश मुस्लिम हैं को कथित तौर पर गाजा और पेरा की तैयारी और वितरण का काम सौंपा गया है, जिसे प्रभु जगन्नाथ देव का पवित्र प्रसाद बताया जा रहा है. यह सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही नहीं है. यह जानबूझकर उकसाने की कोशिश है.

'धर्मनिरपेक्षता नहीं बल्कि लक्षित अपवित्रता'

मालवीय ने आगे लिखा,'एक सरकार इतनी लापरवाही से गहरी धार्मिक मान्यताओं को कैसे कुचल सकती है? पुरी में आज भी गैर-हिंदुओं को जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है. भगवान और उनकी परंपराओं से जुड़ी पवित्रता ऐसी है और फिर भी ममता बनर्जी के बंगाल में भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए प्रसाद उन लोगों के जरिए चलाई जा रही दुकानों से हासिल किया जा रहा है जो धर्म का पालन भी नहीं करते हैं. यह धर्मनिरपेक्षता नहीं बल्कि लक्षित अपवित्रता है.

'बंगाल बेहतर का हकदार'

उन्होंने आगे कहा कि हिंदू और जगन्नाथ भक्त बहुत आहत हैं. यह सदियों पुरानी परंपराओं का उल्लंघन है और धार्मिक भावनाओं का घोर अपमान है. बंगाल इससे बेहतर का हकदार है. इस तरह के कठोर और सोचे-समझे तुष्टीकरण का नहीं.

विवाद पर क्या बोले आयोजक?

वहीं इस पूरे विवाद को लेकर आयोजकों का कहना है कि मिठाई बनाने वाले स्थानीय हलवाई हैं और किसी समुदाय विशेष को लक्ष्य नहीं बनाया गया. राज्य सरकार की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;