एंटी टैंक मिसाइल 'नाग' का डीओरडीओ ने किया सफल परीक्षण, 7 किमी की मारक क्षमता
topStories1hindi340794

एंटी टैंक मिसाइल 'नाग' का डीओरडीओ ने किया सफल परीक्षण, 7 किमी की मारक क्षमता

यह मिसाइल सात किलोमीटर तक किसी लक्ष्य को भेद सकती है. परीक्षण के दौरान मिसाइल ने दो अलग-अलग दूरी पर रखे लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदा.

एंटी टैंक मिसाइल 'नाग' का डीओरडीओ ने किया सफल परीक्षण, 7 किमी की मारक क्षमता

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने राजस्थान के रेगिस्तान में देश में ही विकसित तीसरी पीढ़ी की टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल (एटीजीएम) ‘नाग’ का शुक्रवार (8 सितंबर) को सफल परीक्षण किया है. इस परीक्षण के साथ ही ‘नाग’ के विकास से जुड़े ट्रायल पूरे हो गए. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान में शुक्रवार को दो अलग-अलग लक्ष्यों के खिलाफ डीआरडीओ ने ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल सात किलोमीटर तक किसी लक्ष्य को भेद सकती है. परीक्षण के दौरान मिसाइल ने दो अलग-अलग दूरी पर रखे लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदा.


लाइव टीवी

Trending news