कुर्सी जाते ही बढ़ीं देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें, कोर्ट ने भेजा नोटिस
trendingNow1602816

कुर्सी जाते ही बढ़ीं देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें, कोर्ट ने भेजा नोटिस

नागपुर के वकील सतीश उके ने कोर्ट में याचिका दायर कर फडणवीस के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की मांग की थी. 

कुर्सी जाते ही बढ़ीं देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें, कोर्ट ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली: सरकार जाते ही महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शुक्रवार (29 नवंबर) को नागपुर कोर्ट ने फडणवीस को समन जारी किया है. फडणवीस द्वारा चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ दो आपराधिक मुकदमों के बारे में जानकारी छुपाने का आरोप है. उन्हें गुरुवार (5 दिसंबर) को कोर्ट में पेश होना है. मामले में अदालत ने समन जारी किया है. आपको बता दें कि फडणवीस नागपुर से विधायक हैं. 

नागपुर के वकील सतीश उके ने कोर्ट में याचिका दायर कर फडणवीस के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की मांग की थी. हालांकि अदालत ने उके की याचिका को खारिज कर दिया था जिसके बाद उके ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया. वहां भी उनकी याचिका खारिज कर दी गई और हाईकोर्ट ने नागपुर कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा.

इसके बाद उके ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उच्चतम न्यायालय ने 1 अक्टूबर को मजिस्ट्रेटी अदालत को उके द्वारा कीयाचिका पर सुनवाई को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया था. आपको बता दें कि फडणवीस के खिलाफ 1996 और 1998 में जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए थे लेकिन दोनों मामले में आरोप नहीं तय किए गए. उके ने आरोप लगाया था कि फडणवीस ने अपने चुनावी हलफनामे में इस सूचना का खुलासा नहीं किया.

Trending news