Nagpur news: नागपुर दंगे की सोशल इंजीनियरिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ये एक ऐसा पर्दाफाश है जो बताएगा कि नागपुर में दंगा हुआ नहीं बल्कि कराया गया था. इस सोशल इंजीनियरिंग को डीएनए में डीकोड किया गया है.
Trending Photos
Nagpur violence: महाराष्ट्र के नागपुर में अफवाह की साजिश के जरिए नफरत की आग भड़काई गई. लेकिन अब फडणवीस सरकार में नागपुर में दंगा फैलाने वाले हर एक देशद्रोही का हिसाब शुरू हो गया है. पहले फहीम खान को सलाखों के पीछे भेजा गया. अब फहीम गैंग के एक और नाम हामिद इंजीनियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज किया है. लेकिन नागपुर में अशांति लाने वाले इस देशद्रोही की अकड़ ऐसी कि कानून की गिरफ्त में आने के बाद भी हामिद इंजीनियर की जुबान बेकाबू है और वो अभी भी धमकियां देने से बाज नहीं आ रहा है.
17 मार्च को नागपुर में दंगा भड़काने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार हमीद को अभी भी यकीन है कि उसका और उसके रहनुमा क्रूर शासक औरंगजेब का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और दंगा जो हुआ उसको खुद उसी ने एक्सपोज कर दिया.
कौन है हमीद?
हमीद पर सोशल मीडिया के जरिये हिंसा का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है.
हमीद की कारगुजारियों का खुलासा नागपुर पुलिस की साइबर सेल ने किया है.
जांच में यह खुलासा हुआ है कि हिंसा के दिन हमीद इंजीनियर ने सोशल मीडिया से भड़काऊ बयान दिए.
हमीद के इन्ही भड़काऊ बयानों के बाद महाल में विशेष समुदाय के लोगों ने हिंसा फैलाई.
हाथ काट देंगे: हमीद
26 फरवरी को हमीद ने संभाजी महाराज और औरंगजेब को लेकर अफवाह फैलाई. औरंगजेब को शहंशाह और संभाजी महाराज को गद्दार बनाते की कोशिश की. 9 मार्च को हमीद ने औरंगजेब को लेकर फिर अफवाह भरी बातों से मुसलमानों का ब्रेन वॉश कर ने की कोशिश की. हमीद इंजीनियर ने ही सोशल मीडिया में सीधी धमकी भी दी कि औरंगजेब की कब्र तोड़ने की कोशिश करने वालों के हाथ काट दिए जाएंगे.
हमीद इंजीनियर भी उसी माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष है जिस पार्टी के जरिए फहीम मुसलमानों का हिमायती बनने का ढोंग किया करता था हमीद और फहीम खान ने सोशल मीडिया के जरिए नफरत के बीज बोए. हिंसा से पहले फहीम खान ने ही भीड़ को भड़काया. और फहीम खान के इशारे पर ही सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे. भीड़ ने नारेबाजी की और फिर हिंसा शुरू कर दी.
अफवाह फैलाई गई
दंगे से पहले हुए प्रोटेस्ट के दौरान भीड़ लब्बैक-लब्बैक के नारे लगा रही थी. माहौल बिगाड़ने पर आमादा थी. पुलिस ने फहीम और हमीन के गुनाहों की तस्दीक कर दी है. जांच के बाद बात सामने आई कि औरंगजेब की कब्र के खिलाफ जो प्रदर्शन हुआ था उसको लेकर अफवाह फैलाई गई. कुरान की आयतें लिखे जिस कपड़े को जलाने का हवाला देकर दंगा किया गया वो गलत थी.
नागपुर हिंसा के बाद अब महाराष्ट्र पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. दंगे का मास्टरमाइंड हो या हिंसा का साजिशकर्ता या फिर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर भीड़ बुलाने वाला,अब एक एक कर सबका हिसाब हो रहा है. सिर्फ गिरफ्तारी या मुकदमा नहीं बल्कि नुकसान की भरपाई भी होगी. मुख्यमंत्री फडणवीस ने ऐलान कर दिया है कि आखिरी दंगाई को पकड़ने तक एक्शन जारी रहेगा. जरूरत पड़ेगी तो बुलडोजर भी चलेगा.
महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस तेजी से एक्शन ले रही है. खुद सीएम फडणवीस एक्शन में हैं. हिंसा के बाद आज पहली बार देवेंद्र फडणवीस अपने गृह जनपद नागपुर पहुंचे.
- देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.
- दंगे में हुई हिंसा और पुलिस द्वारा उठाये गए कदम की समीक्षा की.
- भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हों इसके लिए भी सीएम ने अधिकरियों के साथ चर्चा की.
- देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दिया है कि नागपुर हिंसा के दौरान नुकसान पहुंचाई गई संपत्तियों की कीमत दंगाइयों से वसूली जाएगी.
- और भुगतान नहीं करने पर उनकी संपत्तियों को जब्त कर बेचा जाएगा.
सीएम फडणवीस ने एकदम साफ कर दिया है कि सरकार इन दंगाइयों को ऐसा सबक सिखाने की तैयारी में है. जिससे दंगाई अपने जीवन में कभी दंगे करने की सोचेंगे भी नहीं.