Aurangzeb Tomb Controversy: औरंगजेब की कब्र को लेकर देशभर में घमासान मचा हुआ है. अब कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि कब्र को खोदना, गड़े-मुर्दे उखाड़ना यह तालिबान का काम है.
Trending Photos
Aurangzeb Tomb Controversy: औरंगजेब की कब्र को लेकर देशभर में घमासान मचा हुआ है. नागपुर में विवाद की वजह से हिंसा भी भड़क गई. जिस पर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. अब कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि विपक्ष देश को तोड़ना चाहता है. हिंदू और मुसलमानों में दुश्मनी पैदा करने की कोशिश की जा रही है. मुसलमान को गुमराह करके उन्हें भारत से दूर करने की साजिश विपक्ष रच रहा है. इसके अलावा क्या कुछ कहा जानते हैं.
यह भारत का काम नहीं है
आगे बोलते हुए कहा कि जहां तक औरंगजेब का सवाल है तो वह एक क्रूर बादशाह था. औरंगजेब ने हिंदुओं पर बहुत जुल्म किए, हिंदुओं को तबाह किया, हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया. वह एक क्रूर बादशाह था. वह इस्लाम का पैगंबर नहीं था. अब बात यह कि उसके कब्र को हटाने को लेकर बवाल हो रहा है, मैं कहना चाहता हूं कि औरंगजेब हिंदुओं का दुश्मन था लेकिन, मरने के बाद किसी की कब्र को तोड़ना, कब्र को खोदना, गड़े-मुर्दे उखाड़ना यह तालिबान का काम है, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में हो सकता है लेकिन, भारत में नहीं हो सकता है.
नहीं करते हैं ये काम
भारत के लोग, सनातन के लोग कब्रों को तोड़ने का काम नहीं करते. कब्रों को तोड़ने का काम आंतकवादी करते हैं. भारत सृजन करता है, वह विद्रोह नहीं करता है, मैं समझता हूं कि औरंगजेब की तारीफ करना अलग बात है और उसकी कब्र को तोड़ना अलग बात है. संसद सत्र के दौरान वक्फ संशोधन बिल पेश होने से पहले हो रहे विरोध प्रदर्शन पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हिंदुस्तान की जितनी जमीन है, उस पर भारत का अधिकार है. भारत की जमीन ना हिंदुओं की है, ना मुसलमान की है, वह भारत की है. भारत की सरकार भारत की जनता के लिए जो फैसला लेगी उसका स्वागत करना चाहिए.
सुनीता विलियम्स पर कही ये बात
इसके अलावा सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह पूरी दुनिया के लिए उत्सव का विषय है. सुनीता विलियम्स का संबंध भारत से है, वह यहां की बेटी है. हम उन्हें बधाई देते हैं. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह स्वस्थ रहें.
संभल में नेजा मेला पर रोक पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संभल एक पुराणिक स्थान है, संभल में भगवान कल्कि का अवतार होना है, जहां भगवान कल्कि का अवतार होगा, उसी धरती पर भारत के प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया.
कल्कि धाम को लेकर बोले
'कल्कि धाम का निर्माण हो रहा है पूरी दुनिया कल्कि धाम के निर्माण का स्वागत कर रही है पूरी दुनिया में श्री कल्कि भगवान के अवतार की प्रतीक्षा हो रही है. ऐसे में कुछ लोग संभल को बदनाम करना चाहते हैं. यहां की पुलिस व्यवस्था को पूरे मामले को देखना चाहिए. देश कानून से चलेगा, देश संविधान से चलेगा, देश किसी फरमान से नहीं चलेगा. संभल में शाही जामा मस्जिद में हरे रंग से पुताई करने पर हो रहे विवाद पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सारे रंग भारत के हैं. जहां तक संभल की शाही जामा मस्जिद का सवाल है हिंदू उसे हरी मंदिर मानते हैं. हिंदू मानते हैं वहां मंदिर है. इस पर कोर्ट एक दिन फैसला करेगी. हम सभी को इंतजार करना चाहिए. (आईएएनएस)