Nagpur Violence: योजनाबद्ध थी नागपुर हिंसा.. भाजपा सांसद बोले- पत्थरबाजों को हो उम्रकैद, फडणवीस ने दी कड़ी चेतावनी
Advertisement
trendingNow12686818

Nagpur Violence: योजनाबद्ध थी नागपुर हिंसा.. भाजपा सांसद बोले- पत्थरबाजों को हो उम्रकैद, फडणवीस ने दी कड़ी चेतावनी

Nagpur Violence News: महाराष्ट्र के नागपुर में जो हुआ उसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया. जहां एक ओर शहर की शांत फिजा को अचानक पत्थरबाजी और आगजनी ने खौफ में बदल दिया. वहीं दूसरी ओर अब इस हिंसा के पीछे की गहरी साजिशें सामने आ रही हैं.

Nagpur Violence: योजनाबद्ध थी नागपुर हिंसा.. भाजपा सांसद बोले- पत्थरबाजों को हो उम्रकैद, फडणवीस ने दी कड़ी चेतावनी

Nagpur Violence News: महाराष्ट्र के नागपुर में जो हुआ उसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया. जहां एक ओर शहर की शांत फिजा को अचानक पत्थरबाजी और आगजनी ने खौफ में बदल दिया. वहीं दूसरी ओर अब इस हिंसा के पीछे की गहरी साजिशें सामने आ रही हैं. भाजपा सांसद बृजलाल ने इस घटना को योजनाबद्ध करार देते हुए आरोपियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा है कि दोषियों को कब्र से भी निकालकर सजा दिलाई जाएगी.

हिंसा थी पहले से प्लान की हुई..

भाजपा सांसद बृजलाल ने नागपुर हिंसा को बहुत ही गंभीर और पहले से सुनियोजित साजिश बताया. उन्होंने कहा कि इस हिंसा में पुलिसकर्मियों पर योजनाबद्ध तरीके से हमला हुआ. यहां तक कि महिला पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया गया. उपद्रवियों ने सड़कों पर पत्थर फेंके, वाहनों में आग लगाई और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया. उन्होंने मांग की कि इन दंगाइयों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए और उन्हें उम्रकैद की सजा दी जाए.

मुख्यमंत्री फडणवीस का सख्त रुख

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में हिंसा पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि नागपुर हमेशा से शांत शहर रहा है और 1992 के बाद कभी दंगे नहीं हुए. यह हिंसा जानबूझकर फैलाई गई. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो लोग इस हिंसा के पीछे हैं.. उन्हें कब्र से भी निकालकर सजा दी जाएगी. फडणवीस ने यह भी बताया कि घटना के पीछे अफवाहों का बड़ा हाथ है.

अफवाहों से बिगड़ा माहौल

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई कि ऐसी चादर जलाई गई जिस पर धार्मिक आयतें लिखी थीं. जबकि जांच में यह बात पूरी तरह से झूठ साबित हुई. इस झूठी खबर के बाद ही हिंसा भड़की. उन्होंने बताया कि पुलिस और सरकार के बयानों में कोई अंतर नहीं है और पुलिस फिलहाल जांच कर रही है.

..अब नहीं मिलेगी कोई माफी

फडणवीस ने दो टूक कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को माफी नहीं मिलेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और इसमें कोई ढील नहीं दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य मामलों में भले ही माफी दी जा सकती है लेकिन पुलिस पर हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और शहर शांत है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. नागपुर हिंसा के बाद कई इलाकों में कर्फ्यू भी लगाया गया है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है और जांच में तेजी लाई गई है.

दोषियों को मिलेगी सजा..

भाजपा सांसद बृजलाल ने कहा कि देश की सुरक्षा और शांति भंग करने वालों को सजा जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के पीछे जो भी लोग हैं उनकी पहचान कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसे उपद्रवियों को उदाहरण बनाकर सख्ती से निपटा जाए ताकि दोबारा कोई ऐसी साजिश न रच सके.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;