Nagpur Violence: नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा का मालेगांव और बांग्लादेश से कनेक्शन निकाला जा रहा है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि इन दंगों में मालेगांव का कोई कनेक्शन हो सकता है.
Trending Photos
Nagpur Violence: नागपुर में हुई हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि नागपुर हिंसा में एक झूठी अफवाह फैलाई गई, जिसके चलते पूरे इलाके में हिंसा भड़की. सीएम ने कहा कि जब तक वह हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लेंगे तब तक वह शांत नहीं बैठेंगे. वहीं सीएम का मानना है कि इस घटना का मालेगांव से कोई कनेक्शन हो सकता है. वहीं इसका बांग्लादेशी लिंक भी निकाला जा रहा है.
हिंसा में बांग्लादेशी लिंक
'डेक्कन हेराल्ड' की एक रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर सांप्रदायिक हिंसा की जांच के दौरान बांग्लादेशी लिंक सामने आया है. पुलिस जांच में जुटी किसी बड़ी साजिश को लेकर जांच में जुटी है. वहीं हमले का मास्टरमाइंड फहीम खान नासिक जिले के मालेगांव का रहने वाला है. वह माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ा है. घटना को लेकर सोशल मीडिया के जरिए भी आग भड़काई गई थी, जिसको लेकर भी इसमें बांग्लादेशी लिंक निकाला जा रहा है.
हिंसा में मालेगांव कनेक्शन
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हिंसा को लेकर एक लोकल मराठी टीवी चैनल में कहा कि नागपुर दंगे का मालेगांव हमले से कनेक्शन हो सकता है. इसको लेकर उन्होंने कहा,' यह पाया गया है कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट बंगाली में थे. वैसी बंगाली जैसे बांग्लादेश में बोली जाती है. हम जांच करेंगे की क्या इसका कोई बड़ा डिजाइन है.' सीएम ने यह भी कहा किविश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं.
बांग्लादेशियों का अड्डा मालेगांव
बता दें कि महाराष्ट्र के मालेगांव में पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के घुसपैठ करने की आशंका जताई थी. इसको लेकर उन्होंने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को फर्जी तौर से बर्थ सर्टिफिकेट जारी करने का आरोप लगाया था. इसके लिए उन्होंने एक विशेष जांच समिति का गठन करके जांच करने का आदेश दिया था. महाराष्ट्र से भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मालेगांव को वोट जिहाद केंद्र भी बताया था.