Nagpur violence latest news: नागपुर में सोमवार रात दंगा करने वाले समुदाय विशेष के लोगों की गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड माने जाने वाले फहीम खान को अरेस्ट कर लिया है. वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ चुका है.
Trending Photos
Who is Nagpur violence mastermind Faheem Khan: नागपुर हिंसा में लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसे ही एक खुलासा पुलिस ने किया है. जी न्यूज ने अपनी पड़ताल में वो जगह ढूंढ ली, जहां से हिंसा में इस्तेमाल किए गए साजिश के पत्थर लाए गए थे. इस जगह का नाम है चिटनिस पार्क. दरअसल यहां कई कंस्ट्रक्शन साइट हैं और मेट्रो का भी काम चल रहा है. जहां से उपद्रवियों ने पत्थरों को इकट्ठा कर हिंसा में इस्तेमाल किया.
50 से ज्यादा नामजद आरोपी
आपको बता दें कि हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा लोगों को नामजद आरोपी बनाया है जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. 10 आरोपियों की तलाश जारी है. इसके अलावा साइबर सेल ने 140 से ज्यादा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो की पहचान की है. जिनको BNS की धारा 94 के तहत नोटिस जारी किया गया है.
हिंसा का मास्टरमाइंड हुआ अरेस्ट
नागपुर हिंसा का मास्टर माइंड कहा जाने वाला फहीम खान फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. लेकिन हिंसा करवाने का आरोप जिस फहीम खान पर लगा आखिर वो है कौन. फहीम खान, ये वो शख्स है जिस पर 500-600 लोग भ़ड़काकर पुलिस पर हमला करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि फहीम खान ही वही मास्टरमाइंड है जिसने नागपुर में हिंसा करवाई.
गडकरी के खिलाफ लड़ चुका है चुनाव
फहीम खान नागपुर में माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी का अध्यक्ष है. पुलिस ने फहीम खान समेत 51 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फहीम खान ने 2024 के लोकसभा चुनाव में नागपुर से नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन उसकी जमानत जब्त हो गई.
फहीम जहां रहता है. वहां के लोगों का कहना है कि फहीम को गलत तरीके से गिरफ्तार किया है. जबकि फहीम के पिता ने बात करने से इनकार कर दिया. फहीम पर पहले से 6 मामले दर्ज हैं. अरेस्टिंग के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उसे 21 मार्च तक जेल भेज दिया गया.
'उपद्रवियों को कब्र से भी खींच लिया जाएगा'
नागपुर में सोमवार रात को समुदाय विशेष की ओर से किए गए बवाल में अब तक 5 FIR दर्ज हो चुकी हैं. पुलिस की 10 टीमें उपद्रवियों की तलाश में जुटी हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उपद्रवी चाहे कब्र में भी छुपे होंगे, उन्हें वहां से खींचकर बाहर निकाल लिया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी ने भी औरंगजेब या मुगलों का महिमामंडन करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.