Nagpur Violence Update: नागपुर हिंसा में 33 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. वहीं, उपद्रवियों ने जेसीबी समेत कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. अब पुलिस ने इस मामले में 4 FIR दर्ज की हैं. वहीं, हिंसा के मास्टरमाइंड समेत 6 लोगों पर राजद्रोह की धाराएं लगी है.
Trending Photos
Nagpur Violence: नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान पर राजद्रोह की धाराएं लगाई गई है. आरोप है कि उन्होंने लोगों को उकसाकर भीड़ जुटाई थी. साइबर क्राइम के डीसीपी लोहित मतानी ने बताया कि इस मामले में कुल FIR साइबर पुलिस ने दर्ज की हैं. 38 साल के माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के नेता शमीम खान समेत 6 लोग नामजद आरोपी हैं.
डीसीपी साइबर क्राइम लोहित मतानी ने कहा, 'साइबर अपराध विभाग ने फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब अधिकारियों से उनके प्लेटफार्मों पर 230 प्रोफाइलों के बारे में जानकारी मांगी है और उन्हें ब्लॉक करने की मांग की है.' उन्होंने आगे कहा, 'जैसे ही विभाग को सूचना मिलेगी, आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'
अधिकारी ने कहा कि उनकी जांच से पता चला है कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा किए जाने के बाद शुरू में गलत सूचना फैलाई गई, जिससे हिंसा और भड़क गई. फहीम खान को सोमवार को नागपुर पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
चार FIR दर्ज
डीसीपी मतानी ने आरोप लगाया कि फहीम खान ने औरंगजेब की कब्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो भड़काऊ था. औरंगजेब की क्रब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के भड़काऊ वीडियो बनाने और हिंसा भड़काने के संबंध में चार प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं.
नागपुर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू में ढील
मतानी ने एफआईआर का हवाला देते हुए कहा कि इसके अलावा, अभद्र पोस्ट साझा किए गए, जिससे हिंसा और भड़की. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि शहर में हिंसा भड़कने के तीन दिन बाद गुरुवार को नागपुर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू हटा लिया गया या उसमें ढील दी गई.
33 पुलिसकर्मी हो गए थे जख्मी
छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान पाक किताब कुरान की आयत वाली एक चादर को जलाने की अफवाह फैल गई थी. जिसके बाद सोमवार रात को नागपुर में हिंसक भीड़ गई. इस हिंसा में 33 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. वहीं, उपद्रवियों ने जेसीबी समेत कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.