Nagpur Violence: नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान के घर पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की गई. उसके घर में अवैध निर्माण को बुल्डोजर से ध्वस्त किया गया.
Trending Photos
Fahim Khan House Bulldozer: नागपुर में 16 मार्च 2025 को भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम शमीम खान पर सरकार ने एक्शन लिया है. आरोपी के घर पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की गई है. बता दें कि फहीम को हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. उसके कहने पर ही बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई थी और पूरे इलाके में दंगा हुआ था.
घर पर चला बुल्डोजर
नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान के संजयबाग कॉलोनी में स्थित उसके घर पर बुल्डोजर चलाया गया है. उसके घर के अवैध हिस्से को बुल्डोजर से तोड़ दिया गया है. आरोपी को घर में अवैध निर्माण कराने का दोषी बताया गया है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से उसे नोटिस भी भेजा गया था. वहीं फहीम के खिलाफ हिंसा को लेकर देशद्रोह का मामला भी दर्ज किया गया है.
#WATCH | Nagpur: "...We had the order to investigate into a complaint. We did a proper investigation. As per Sec 53(1) of the MRTP Act (Maharashtra Regional and Town Planning Act, 1966) a notice was issued for 24 hours. As soon as the duration completed, this action was… https://t.co/9eEE1GJsAm pic.twitter.com/6edPdYfegh
— ANI (@ANI) March 24, 2025
फहीम के घर पर बुल्डोजर एक्शन को लेकर नगरपालिका के डिप्टी इंजीनियर सुनील गजभये ने कहा कि शिकायत को लेकर उन्हें जांच करने का आदेश दिया गया था और 24 घंटों का समय समाप्त होने पर एक्शन लिया गया.
हिंसा के लिए उकसाया था
पुलिस जांच के मुताबिक फहीम ने नागपुर हिंसा के लिए भीड़ जुटाई थी और भड़काऊ भाषण देकर लोगों को हिंसा के लिए उकसाया था. उसके भाषण से पूरे इलाके में तानव का माहौल बढ़ गया था और हर तरफ दंगे हुए थे. दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ मचाई गई थी. वहीं कुछ अज्ञात लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी थी. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे.
अफवाह से भड़की हिंसा
बता दें आरोपी फहीम साल 2024 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुका है. वह माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) से जुड़ा है. बता दें कि नागपुर में हिंसा एक अफवाह के कारण शुरु हुई थी, जिसमें यह कहा गया था कि औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक संगठन ने मुस्लिम धर्मग्रंथ जलाया है. इसके बाद से ही हर तरफ हिंसा की आग भड़क उठी थी.