'देवा भाऊ' का योगी स्टाइल, जिस फहीम ने नागपुर को हिंसा की आग में झोंका, उसके घर पर चला बुलडोजर
Advertisement
trendingNow12692034

'देवा भाऊ' का योगी स्टाइल, जिस फहीम ने नागपुर को हिंसा की आग में झोंका, उसके घर पर चला बुलडोजर


Nagpur Violence: नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान के घर पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की गई. उसके घर में अवैध निर्माण को बुल्डोजर से ध्वस्त किया गया. 

'देवा भाऊ' का योगी स्टाइल, जिस फहीम ने नागपुर को हिंसा की आग में झोंका, उसके घर पर चला बुलडोजर

Fahim Khan House Bulldozer: नागपुर में 16 मार्च 2025 को भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम शमीम खान पर सरकार ने एक्शन लिया है. आरोपी के घर पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की गई है. बता दें कि फहीम को हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. उसके कहने पर ही बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई थी और पूरे इलाके में दंगा हुआ था. 

ये भी पढ़ें- हर तरफ घूमते हैं भूत, शीशे में दिखती है आत्मा, खौफनाक है इस देश की संसद, लाइब्रेरी में हो चुकी हैं ये बड़ी घटनाएं

घर पर चला बुल्डोजर 
नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान के संजयबाग कॉलोनी में स्थित उसके घर पर बुल्डोजर चलाया गया है. उसके घर के अवैध हिस्से को बुल्डोजर से तोड़ दिया गया है. आरोपी को घर में अवैध निर्माण कराने का दोषी बताया गया है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से उसे नोटिस भी भेजा गया था. वहीं फहीम के खिलाफ हिंसा को लेकर देशद्रोह का मामला भी दर्ज किया गया है.  

फहीम के घर पर बुल्डोजर एक्शन को लेकर नगरपालिका के डिप्टी इंजीनियर सुनील गजभये ने कहा कि शिकायत को लेकर उन्हें जांच करने का आदेश  दिया गया था और 24 घंटों का समय समाप्त होने पर एक्शन लिया गया.  

हिंसा के लिए उकसाया था 
पुलिस जांच के मुताबिक फहीम ने नागपुर हिंसा के लिए भीड़ जुटाई थी और भड़काऊ भाषण देकर लोगों को हिंसा के लिए उकसाया था. उसके भाषण से पूरे इलाके में तानव का माहौल बढ़ गया था और हर तरफ दंगे हुए थे. दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ मचाई गई थी. वहीं कुछ अज्ञात लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी थी. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे.  

ये भी पढ़ें- श्रीनगर के बाद अब ट्रेन से पहुंचेंगे लेह! लद्दाख को मिलेगी ऑल वेदर कनेक्टिविटी, क्या है मोदी सरकार का मास्टरप्लान?

अफवाह से भड़की हिंसा 
बता दें आरोपी फहीम साल 2024 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुका है. वह माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) से जुड़ा है. बता दें कि नागपुर में हिंसा एक अफवाह के कारण शुरु हुई थी, जिसमें यह कहा गया था कि औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक संगठन ने मुस्लिम धर्मग्रंथ जलाया है. इसके बाद से ही हर तरफ हिंसा की आग भड़क उठी थी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;