महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी खींची... गंदी नीयत से छुआ, FIR दर्ज; नागपुर हिंसा में चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow12685936

महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी खींची... गंदी नीयत से छुआ, FIR दर्ज; नागपुर हिंसा में चौंकाने वाला खुलासा

Nagpur Violence: आरोप है कि महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और बदसलूकी की गई है. आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की गई और उनकी वर्दी तक खींची गई. यह भी कहा कि उन्हें गलत नीयत से छुआ गया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी खींची... गंदी नीयत से छुआ, FIR दर्ज; नागपुर हिंसा में चौंकाने वाला खुलासा

Lady Police Harassment: महाराष्ट्र के नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा के दौरान चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. इसी कड़ी में आरोप है कि महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और बदसलूकी की गई है. आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की गई और उनकी वर्दी तक खींची गई. यह भी कहा कि उन्हें गलत नीयत से छुआ गया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले के जांच इस एंगल से भी शुरू कर दी गई है. 

ATS ने भी जांच शुरू कर दी
उधर इसी बीच मामले में अब ATS ने भी जांच शुरू कर दी है और कश्मीर पत्थरबाजी पैटर्न के एंगल से भी जांच की जा रही है. जिस तरह से पत्थरबाजी की गई और पत्थरों को एक गाड़ी में भरकर लाया गया, वह कश्मीर में होने वाली पत्थरबाजी की रणनीति से मेल खाता है. इसी आधार पर ATS इस मामले में पैरलल जांच कर रही है जबकि NIA के भी इस जांच में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

शहर में तनाव अभी भी बरकरार
इससे पहले पुलिस का कहना है कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं लेकिन शहर में तनाव अभी भी बरकरार है. संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सक्रिय रूप से नजर रख रही है ताकि अफवाहों को रोका जा सके.

कई थानों में कर्फ्यू लागू
यह भी बताया गया है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नागपुर पुलिस ने शहर के 11 थाना क्षेत्रों में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया. लोगों से घरों में रहने और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने की अपील की गई है.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;