Nagpur Violence: आरोप है कि महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और बदसलूकी की गई है. आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की गई और उनकी वर्दी तक खींची गई. यह भी कहा कि उन्हें गलत नीयत से छुआ गया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
Trending Photos
Lady Police Harassment: महाराष्ट्र के नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा के दौरान चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. इसी कड़ी में आरोप है कि महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और बदसलूकी की गई है. आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की गई और उनकी वर्दी तक खींची गई. यह भी कहा कि उन्हें गलत नीयत से छुआ गया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले के जांच इस एंगल से भी शुरू कर दी गई है.
ATS ने भी जांच शुरू कर दी
उधर इसी बीच मामले में अब ATS ने भी जांच शुरू कर दी है और कश्मीर पत्थरबाजी पैटर्न के एंगल से भी जांच की जा रही है. जिस तरह से पत्थरबाजी की गई और पत्थरों को एक गाड़ी में भरकर लाया गया, वह कश्मीर में होने वाली पत्थरबाजी की रणनीति से मेल खाता है. इसी आधार पर ATS इस मामले में पैरलल जांच कर रही है जबकि NIA के भी इस जांच में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
शहर में तनाव अभी भी बरकरार
इससे पहले पुलिस का कहना है कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं लेकिन शहर में तनाव अभी भी बरकरार है. संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सक्रिय रूप से नजर रख रही है ताकि अफवाहों को रोका जा सके.
#BREAKING: महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री योगेश कदम का बयान- 'दंगाइयों पर चलेगा बुलडोजर, जहां जरूरत होगी वहां बुलडोजर चलेगा. दंगाइयों पर बड़ा एक्शन लेंगे'#Nagpur #NagpurViolence #Maharashtra | @Chandans_live @ashwinipande pic.twitter.com/jiltw4tMOn
— Zee News (@ZeeNews) March 19, 2025
कई थानों में कर्फ्यू लागू
यह भी बताया गया है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नागपुर पुलिस ने शहर के 11 थाना क्षेत्रों में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया. लोगों से घरों में रहने और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने की अपील की गई है.