नारायणमूर्ति ने की पीएम की तारीफ, कहा 'समझदारी की बात बोलते हैं'
Advertisement

नारायणमूर्ति ने की पीएम की तारीफ, कहा 'समझदारी की बात बोलते हैं'

प्रतिष्ठित सूचना प्रौद्योगिक कंपनी इन्फोसिस के सह संस्थापक एवं पूर्व प्रमुख एनआर नारायणमूर्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने भारत में ‘ प्रतिस्पर्धी सहकारी संघवाद ’ को बढ़ावा देने के पीएम मोदी के विचार को एक शानदार सोच बताया है. 

नारायणमूर्ति ने जीएसटी और नोटबंदी की तारीफ की. (file)

बेंगलुरु: प्रतिष्ठित सूचना प्रौद्योगिक कंपनी इन्फोसिस के सह संस्थापक एवं पूर्व प्रमुख एनआर नारायणमूर्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने भारत में ‘ प्रतिस्पर्धी सहकारी संघवाद ’ को बढ़ावा देने के पीएम मोदी के विचार को एक शानदार सोच बताया है. नारायणमूर्ति ने मंगलवार को नेटवर्क सुरक्षा कंपनी एसआईएसए के सिनर्जी सिक्यूरिटी आपरेशन सेंटर के उद्घाटन समारोह के दौरान अलग से बातचीत में कहा, ‘प्रधानमंत्री जब भी बोलते है, उसमें बहुत ही समझदारी की बात होती है. मुझे इस बात पर बड़ी खुशी है कि उन्होंने ‘प्रतिस्पर्धी सहकारी संघवाद ’ की बात की है.’ 

लालकिले से पीएम ने दिया भाषण

बता दें मोदी ने मंगलवार को 71वें स्वाधीनता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘ मैं चूकि मैं लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा हूं, इस लिए मुझे पता है कि देश के विकास में राज्यों की कितनी अहमियत है. मुख्यमंत्री का कितना महत्व है, राज्यों की सरकारों का कितना महत्व है.. इस लिए हमने ‘सहकारी संघवाद’ और अब ‘प्रतिस्पर्धी सहकारी संघवाद’ पर बल दिया है. आप ने देखा होगा कि आज हम मिल कर सारे निर्णय करते हैं.’ 

पीएम के भाषण की तारीफ

प्रख्यात उद्यमी नारायणमूर्ति ने मोदी के इस वक्तव्य की सराहना करते हुए कहा कि ‘इस नारे में प्रतिस्पर्धिता के पहलू से निवेशकों और उद्यमियों को अपनी ओर आकर्षित करने में राज्यों के बीच परस्पर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. इस तरह रोजगार के अवसर बढ़ेगे.’ नारायणमूर्ति की राय में इसी तरह राज्यों को अशिक्षा, बीमा और कुपोषण की समस्या से लड़ने में संघीय सरकार के साथ सहयोग करना होगा. 

जीएसटी और नोटबंदी की तारीफ होनी चाहिए

उन्होंने कहा कि देश की समस्याओं के समाधान में राज्यों को केंद्र के साथ पूरा सहयोग करना चाहिए. केंद्र पर उंगली उठाने मात्र से काम नहीं चलेगा. मूर्ती ने एक सवाल पर कहा कि नोटबंदी और जीएसटी (माल व सेवा कर) दोनों ही मोर्चे पर संघीय (केंद्र) सरकार की सराहना होनी चाहिए. नोटबंदी से कालाधन बाहर आया है और जीएसटी से कारोबार और सरकार दोनों को फायदा होगा.

और क्या कहा नारायणमूर्ति ने

इसके साथ ही नारायणमूर्ति ने सीईओ सहित कंपनियों के आला अधिकारियों द्वारा मितव्ययता अपनाने पर जोर दिया ताकि उनकी कंपनियां तेजी से वृद्धि करें. उन्होंने कहा,‘ मैं कहूंगा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आपका खर्च आपकी आय से कम हो. इसका मतलब है कि हर कोई ... चेयरमैन व सीईओ से शुरु करते हुए चौकीदार तक मितव्ययता बरतें.’

Trending news