PM मोदी ने राहुल गांधी को केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद का वादा किया
Advertisement
trendingNow1560874

PM मोदी ने राहुल गांधी को केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद का वादा किया

वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी से बात की और उनसे 'राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से गंभीर रूप से प्रभावित लोगों, खासकर वायनाड के लिए हर संभव सहायता का आग्रह किया.'

वायनाड से सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को केरल में बाढ़ और लगातार बारिश से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी से बात की और उनसे 'राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से गंभीर रूप से प्रभावित लोगों, खासकर वायनाड के लिए हर संभव सहायता का आग्रह किया.'

राहुल गांधी के वायनाड एमपी ऑफिस ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री ने आपदा के प्रभावों को कम करने के लिए सभी तरह की आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.'

वायनाड के सांसद ने गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से भी अपने संसदीय क्षेत्र और राज्य के अन्य हिस्सों में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता की मांग की. केरल में बचाव कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए राहुल ने वायनाड की अपनी यात्रा भी स्थगित कर दी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news