PM मोदी ने तुलसी गबार्ड से की मुलाकात.. तोहफे में दिया पवित्र जल, रिटर्न मिला ये खास गिफ्ट
Advertisement
trendingNow12684154

PM मोदी ने तुलसी गबार्ड से की मुलाकात.. तोहफे में दिया पवित्र जल, रिटर्न मिला ये खास गिफ्ट

Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने गबार्ड को हाल ही में खत्म हुए महाकुंभ का गंगाजल उपहार में दिया, जबकि अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने पीएम मोदी को तुलसी की माला भेंट की.

PM मोदी ने तुलसी गबार्ड से की मुलाकात.. तोहफे में दिया पवित्र जल, रिटर्न मिला ये खास गिफ्ट

Narendra Modi: भारत और अमेरिका अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित इस बैठक में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने पर चर्चा हुई. खासतौर पर रक्षा और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया गया.

खास बात यह है कि बैठक के दौरान पीएम मोदी ने गबार्ड को प्रयागराज में हाल ही में खत्म हुए महाकुंभ मेले से गंगा नदी के जल से भरा एक कलश भेंट किया. इस दौरान पीएम मोदी ने गबार्ड को महाकुंभ की संक्षिप्त जानकारी भी दी.उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान 66 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. वहीं, अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने भी पीएम मोदी को एक 'तुलसी माला' भेंट की.

राजनाथ सिंह ने उठाया खालिस्तानी संगठन का मुद्दा
इससे पहले गबार्ड ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान सिंह ने अमेरिकी धरती पर भारतीय हितों के खिलाफ काम कर रहे खालिस्तानी चरमपंथियों का मुद्दा उठाया. बातचीत में राजनाथ सिंह ने खालिस्तानी संगठन SFJ (सिख फॉर जस्टिस) की भारत विरोधी गतिविधियों पर प्रकाश डाला. एसएफजे को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ काम करने के लिए देश में बैन किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया, 'भारत ने अपनी चिंता व्यक्त की और अमेरिकी प्रशासन से गैरकानूनी संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा.' अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड ने राजनाथ सिंह के साथ बाइलेट्रल डिस्कसन की, जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया.

गबार्ड-डोभाल में हुई ये बातचीत
वहीं, तुलसी गबार्ड ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( NSA ) अजीत डोभाल से भी मुलाकात की. डोभाल और गबार्ड के बीच मीटिंद में मुख्य रूप से खुफिया जानकारी साझा करने और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा हुई.

तुलसी गबार्ड ने क्या कहा?
गबार्ड हिंद-प्रशांत क्षेत्र की 'बहु-राष्ट्रीय' यात्रा के तहत भारत की ढाई दिन की यात्रा पर हैं. उन्होंने 11 मार्च को सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं हिंद-प्रशांत की बहु-राष्ट्रीय यात्रा पर हूं, एक ऐसा क्षेत्र जिसे मैं बहुत अच्छी तरह से जानती हूं क्योंकि मैं प्रशांत क्षेत्र में पली-बढ़ी हूं। मैं जापान, थाईलैंड और भारत की यात्रा करूंगी. अमेरिका लौटते वक्त फ्रांस में कुछ देर के लिए रुकूंगी.' ( आईएएनएस इनपुट के साथ )

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;