PM मोदी ने NCP नेता सुप्रिया सुले को मंत्री पद की पेशकश की: शिवसेना
Advertisement

PM मोदी ने NCP नेता सुप्रिया सुले को मंत्री पद की पेशकश की: शिवसेना

संजय राउत ने दावा किया कि शरद पवार ने कहा, ''मोदी ने एक बार मुझसे कहा था कि वह सुप्रिया को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं. उस बैठक में मौजूद सुप्रिया ने मोदी से कहा कि वह भाजपा में शामिल होने वाली अंतिम व्यक्ति होंगी.'' 

शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुखपत्र 'सामना' में कॉलम लिखकर किया दावा.(फाइल फोटो)

मुंबई: शिवसेना ने दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी को कैबिनेट में जगह देने की पेशकश की थी. इस संबंध में शिवसेना के राज्‍यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया है. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में रविवार को प्रकाशित एक लेख में संजय राउत ने कहा कि पवार के साथ एक मुलाकात में उन्होंने मीडिया में आई उन खबरों के बारे में पूछा जिनमें कहा गया था कि शरद पवार, मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. राउत ने लिखा, ''पवार ने मुझसे कहा कि मीडिया में आई खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने इस तरह की खबरों को मूर्खता की हद करार दिया.'' 

  1. शिवसेना सांसद संजय राउत ने किया दावा
  2. मुखपत्र सामना में इस आशय का लिखा कॉलम
  3. शरद पवार के साथ मुलाकात का किया था जिक्र

यह भी पढ़ें: संजय राउत बोले-'ये बीजेपी कैबिनेट का फेरबदल, NDA का नहीं' 

उन्होंने दावा किया कि शरद पवार ने कहा, ''मेरी पार्टी के बारे में अफवाह फैलाई जा रही हैं. मोदी ने एक बार मुझसे कहा था कि वह सुप्रिया को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं. उस बैठक में मौजूद सुप्रिया ने मोदी से कहा कि वह भाजपा में शामिल होने वाली अंतिम व्यक्ति होंगी.'' शिवसेना सांसद ने यह भी कहा कि पवार ने उन्हें बताया कि राकांपा का रुख स्पष्ट है, फिर भी भ्रम पैदा करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है. संजय राउत ने कहा, ''शरद पवार यह कहते हैं. लेकिन राकांपा के ऐसे वरिष्ठ नेता भी हैं जो (महाराष्ट्र के) मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के संपर्क में हैं. शिवसेना के लिए चिंता का कोई कारण नहीं है, चाहे राकांपा फड़णवीस मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहे या मुख्यमंत्री राकांपा नेताओं के साथ गुप्त बैठकें करें.'' 

इस संबंध में जब प्रतिक्रिया के लिए शरद पवार से संपर्क करने की कोशिश की गई तो एनसीपी प्रमुख के एक करीबी सहयोगी ने कहा कि वह अपने गृहनगर बारामती में हैं और ''उचित'' समय पर सामना के लेख का जवाब देंगे.

(इनपुट: भाषा)

Trending news