PM Modi Podcast: पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि वे एक मित्र और एक नेता के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का वर्णन किस प्रकार करेंगे? जानिए पीएम मोदी ने इस पर क्या कहा...
Trending Photos
Narendra Modi podcast with Lex Fridman: एआई शोधकर्ता और पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र का इंटरव्यू लिया है. इस बातचीत का पॉडकास्ट रिलीज हो गया है, जिसमें पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है. पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ अपने इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के प्रति 'अटूट' समर्पण की सराहना की. पिछले साल डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या के प्रयासों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने अमेरिकी नेता के लचीलेपन और दृढ़ संकल्प की सराहना की. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी, फ्रिडमैन के उस सवाल का जवाब दे रहे थे कि वह एक मित्र और एक नेता के रूप में डोनाल्ड का वर्णन किस प्रकार करेंगे.
2019 हाउडी मोदी कार्यक्रम की यादें
अमेरिका के प्रति डोनाल्ड ट्रंप के समर्पण के बारे में अपनी बात स्पष्ट करने के लिए पीएम मोदी ने 2019 में ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को याद किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे मैदान लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था. प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते समय दर्शकों के बीच बैठने के ट्रंप के हाव-भाव को 'असाधारण' बताया. इसके अलावा, पीएम मोदी ने उल्लेख किया कि कार्यक्रम में अपना संबोधन देने के बाद उन्होंने नीचे कदम रखा और ट्रंप से अनुरोध किया कि क्या वह उनके साथ स्टेडियम का चक्कर लगाएंगे.
पीएम मोदी ने इंटरव्यू में फ्रिडमैन को बताया, 'अमेरिका में एक राष्ट्रपति के लिए हजारों की भीड़ में चलना लगभग असंभव है. लेकिन, एक पल की भी हिचकिचाहट के बिना वह सहमत हो गए और मेरे साथ चलने लगे. उनका पूरा सुरक्षा दल चौंक गया.' डोनाल्ड ट्रंप के साथ बिताए इस पर को 'सचमुच मार्मिक' बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे उन्हें पता चला कि अमेरिकी राष्ट्रपति में साहस है.
डोनाल्ड ट्रंप को मोदी पर भरोसा...
पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा करते हुए कहा, 'वह अपने फैसले खुद लेते हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने मुझ पर और उस पल में मेरे नेतृत्व पर इतना भरोसा किया कि भीड़ में मेरे साथ चले. यह आपसी विश्वास की भावना थी, हमारे बीच एक मजबूत बंधन था, जिसे मैंने उस दिन वास्तव में देखा था.' उन्होंने उस दिन ट्रंप के आभामंडल को याद किया, जिस तरह से वे सुरक्षाकर्मियों से पूछे बिना हजारों लोगों की भीड़ के बीच चले गए. पीएम मोदी ने कहा कि यह 'वास्तव में आश्चर्यजनक' था.
डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश
पीएम मोदी ने पिछले साल तत्कालीन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को याद करते हुए कहा कि उस पल में उन्होंने उसी 'लचीले और दृढ़ निश्चयी' अमेरिकी राष्ट्रपति को देखा, जिसे उन्होंने 2019 में देखा था. वह जो उस स्टेडियम में मेरे साथ हाथ में हाथ डालकर चला था.' प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात की सराहना की कि कैसे ट्रंप गोली लगने के बाद भी अमेरिका के प्रति 'अटूट रूप से समर्पित' रहे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का जीवन उनके राष्ट्र के लिए था. पीएम मोदी ने फ्रिडमैन से कहा, 'उनके प्रतिबिंब ने उनकी 'अमेरिका फर्स्ट' भावना को दर्शाया, ठीक वैसे ही जैसे मैं 'नेशन फर्स्ट' में विश्वास करता हूं.'