प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली, केदारनाथ में करेंगे पूजा अर्चना
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली, केदारनाथ में करेंगे पूजा अर्चना

पीएम मोदी नरेंद्र मोदी बुधवार को केदारनाथ भी जाएंगे जहां वह उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित बाबा केदार के धाम में पूजा अर्चना के साथ ही केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. 

पीएम मोदी ने कहा,‘हर साल मैं अपने सीमावर्ती इलाके में जाता हूं और अपने जवानों को हैरान करता हूं. इस साल भी बहादुर जवानों के साथ मनाउंगा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देशभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी इस साल भी दिवाली जवानों के साथ ही मनाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह सेना के जवानों के साथ बुधवार को दिवाली मनाएंगे और अपने अनुभवों की तस्वीरें साझा करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी बुधवार को केदारनाथ भी जांएगे. 

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से दिवाली की शुभकामनाओं के जवाब में पीएम मोदी ने कहा,‘हर साल मैं अपने सीमावर्ती इलाके में जाता हूं और अपने जवानों को हैरान करता हूं. इस साल भी बहादुर जवानों के साथ मनाउंगा. उनके साथ वक्त गुजारना खास होता है.’ 

इज़राइल के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,‘इज़राइल के लोगों की ओर से, मैं अपने प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. रोशनी के इस चमकदार त्योहार से आपको खुशी और समृद्धि मिले. हमें बेहद ख़ुशी होगी अगर आप इस ट्वीट का उत्तर, उस शहर के नाम से दें जहां आप यह त्योहार मना रहे हैं.’

fallback

केदारनाथ जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी नरेंद्र मोदी बुधवार को केदारनाथ भी जाएंगे जहां वह उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित बाबा केदार के धाम में पूजा अर्चना के साथ ही केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. 

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री केदारनाथ सुबह करीब पौने दस बजे केदारनाथ पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद वह केदारपुरी में चल रही पुनर्निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे .  

पीएम ने किया था केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजना कार्यों का शिलान्यास
उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि केदारपुरी में चल रही परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराने के लिये मंदिर परिसर में बने अतिथि गृह में उन्हें एक वीडियो भी दिखाया जायेगा . मुख्य सचिव ने बताया कि केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजना कार्यों का प्रधानमंत्री ने पिछले साल अपने भ्रमण के दौरान शिलान्यास किया था . 

केदारपुरी पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री की प्राथमिकता सूची में शामिल है और वह समय—समय पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इन कार्यों की प्रगति की निगरानी करते रहते हैं .  प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से मोदी का यह राज्य का दसवां दौरा है .

(इनपुट - भाषा)

Trending news