आज पूरा देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आज पूरा देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से पूरे देश को संबोधित करेंगे. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद इस बार का स्वतंत्रता दिवस कई मायनों में खास है. इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन पर पूरे देश की निगाहें होंगी. इस महत्वपूर्ण पल का साक्षात गवाह बनने के लिए आप ZEE NEWS पर LIVE TV (लाइव टीवी) के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण देखिए-सुनिए.
LIVE TV
#SelfiewithTiranga
आजादी के नायकों की कहानियों, किस्सों, देशभक्ति के गीतों और पतंगबाजी के बीच इस आजादी के दिवस के अलहदा अनुभव के लिए हम आपको ZEE के साथ जुड़ने का खास मौका दे रहे हैं. आजादी के पर्व और जश्न में जुड़ने की यह आपकी तरफ से हिस्सेदारी होगी. इस कड़ी में बस आपको तिरंगे के साथ एक सेल्फी लेनी है और उसे #SelfiewithTiranga के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है. हम आपकी तस्वीरों को जी न्यूज (ZEE NEWS) वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.
#SelfiewithTiranga : तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर करें पोस्ट, ZEE से जुड़ें
इस मुहिम में आजादी के महापर्व के मौके को अपने लिए खास बनाने के लिए आइए ZEE के साथ जुडि़ए और हमारी आन-बान-शान तिरंगे के साथ अपने फोटो को शेयर कर खुशनुमा अहसास को जिएं.