VIDEO : वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष में चहलकदमी, 7 घंटे से अधिक चला Spacewalk
Advertisement

VIDEO : वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष में चहलकदमी, 7 घंटे से अधिक चला Spacewalk

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़े एक अंतरिक्षयान सोयुज एमएस-09 में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. पहले तो इसमें से रिसाव होने लगा था, इसके बाद इसमें एक बड़ा छेद हो गया.

स्पेस स्टेशन से बाहर आने की प्रक्रिया को स्पेसकॉक कहा जाता है. (फोटो-NASA)

नई दिल्ली : इस धरती के रहस्यों को खोजने के लिए हमारे वैज्ञानिक धरती से लाखों किलोंमीटर दूर ऊंचे आसमान में नई-नई खोजबीन करते रहते हैं. इस दौरान उन्हें तमाम मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है. जैसे अभी हाल ही में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से जुड़े एक अंतरिक्षयान सोयुज एमएस-09 में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. पहले तो इसमें से रिसाव होने लगा था, इसके बाद इसमें एक बड़ा छेद हो गया.

रूस के दो एस्‍ट्रोनॉट (अंतरिक्ष यात्री) ओलेग कोनोशेंको और सर्गेई प्रोकोप्येव मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे स्पेस स्टेशन से बाहर निकले और अंतरिक्ष में कदम रखते हुए, कभी गेंद की तरह उछते हुए उस जगह पहुंचे जहां स्पेसयान में छेद हो गया था. स्पेस स्टेशन से बाहर आने की प्रक्रिया को स्पेसकॉक कहा जाता है. 

स्पेसवॉक के लिए पहले पूरी रणनीति तैयार की जाती है. धरती पर बैठे नासा के वैज्ञानिक पूरी स्पेसवॉक पर पूरी तरह से नजर रखते हैं और एस्ट्रोनॉट को निर्देश देते रहते हैं.

7.45 घंटे लंबी स्पेसवॉक
नासा ने मंगलवार को हुए स्पेसवॉक का लाइव टेलीकास्ट भी किया, जिसे लाखों लोगों ने देखा. नासा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस स्पेसवॉक के वीडियो तथा फोटो भी शेयर किए हैं. रशियन फेडरल स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस (Roscosmos) के मुताबिक, यह स्पेसवॉक 7 घंटे, 45 मिनट तक चली. स्पेसवॉक सुबह 10.59 बजे शुरू हुई थी और शाम 6.44 बजे खत्म हुई. 

fallback
फोटो- NASA

रूसी एस्ट्रोनॉट ओलेग कोनोशेंको की यह चौथी, जबकि सर्गेई प्रोकोप्येव की दूसरी स्पेसवॉक थी. बीते 29 अगस्त के अंत में अंतरिक्ष स्टेशन पर प्रेशर लीक महसूस हुआ था जिसके बाद पता चला कि समस्या सोयुज में है. रिसाव के स्रोत को खोजने के कुछ घंटों के अंदर एक्सपेंडिशन 56 के क्रू ने छेद को सील कर दिया और स्टेशन पर तब से स्थिर दबाव बना हुआ था. यह 2 एमएम का एक छेद था. 

fallback
फोटो- NASA

अपने स्पेसवॉक में ओलेग कोनोशेंको और सर्गेई प्रोकोप्येव ने पहले तो पूरे स्पेसयान सोयुज का बाहर से निरक्षण किया और फिर एक जगह पर उन्होंने स्पेसयान की काफी देर तक मरम्मत की. 

fallback

मई में भी किया स्पेसवॉक
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो फ्लाइट इंजीनियरों ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से बाहर इस साल का पांचवां स्पेसवॉक पूरा किया. ड्रयू फ्यूस्टेल और रिकी ऑर्नोल्ड ने अमेरिकी समयानुसार रात 2.10 बजे अपना स्पेसवॉक पूरा किया, जो छह घंटे और 31 मिनट में पूरा हुआ. 

fallback
फोटो- NASA

नासा के मुताबिक, अंतरिक्ष यात्री परिक्रमा करती हुई लैबोरेटरी की असेंबली और रखरखाव में सहायता के लिए स्टेशन के बाहर कुल 54 दिन, 16 घंटे और 40 मिनट बिता चुके हैं. अब इसमें मंगलवार को हुए स्पेसवॉक के 7 घंटे और जुड़ गए हैं. 

fallback
फोटो- NASA

Soyuz एमएल-09 की 20 दिसंबर को वापसी
रूसी अंतरिक्ष यान सोयुज एमएस 09 की 20 दिसंबर को अंतरिक्ष से वापसी होगी. स्पेस स्टेशन पर तैनात अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर यह रॉकेट 19 दिसंबर की शाम 8.42 बजे वापसी की उड़ान भरेगा और कजाकस्तान में 20 दिसंबर की दोपहर 12.03 बजे लैंड करेगा.

fallback
फोटो- NASA

यह रॉकेट अपने साथ तीन यात्रियों सेरेना मारिया अुनोन चांसलर (नासा), जर्मन के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गेर्स्ट और रूस के सर्गेई प्रोकोप्येव शामिल हैं. 

सेरेना मारिया अुनोन एक डॉक्टर, इंजीनियर और नासा की अंतरिक्ष यात्री हैं. जून 2007 में अुनोन को अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवार के रूप में चुना गया था. सेरेना ने अंतरिक्ष में कैंसर पर शोध किया है. ये यात्री 6.5 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद धरती पर वापस आ रहे हैं.

fallback

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को धरती के बाहरी कक्ष में स्थापित किए 20 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इसे 20 नवंबर 1998 को पृथ्वी के कक्ष में स्थापित किया गया था. इसके 2028 तक अंतरीक्ष में कार्य करते रहने की उम्मीद है. 

fallback

Trending news