नासिक: स्निफर डॉग 'Spike' को दी गई शानदार विदाई, 11 साल तक की पुलिस की सेवा
Advertisement

नासिक: स्निफर डॉग 'Spike' को दी गई शानदार विदाई, 11 साल तक की पुलिस की सेवा

स्निफर डॉग (Sniffer Dog) स्पाइक को विदाई के समय BDDS की गाड़ी के बोनट पर बैठाकर दफ्तर के बाहर ले जाया गया. इस दौरान BDDS के जवान भावुक दिखे. 

तस्वीर-एएनआई

नासिक: महाराष्ट्र राज्य के नासिक शहर में पुलिस दस्ते के सबसे शानदार 'सिपाही' रहे स्निफर डॉग 'Spike' को शानदार फेयरवेल पार्टी दी गई. स्पाइक ने 11 सालों तक नासिक पुलिस के लिए काम किया और बम स्क्वॉड टीम की अगुवाई की. स्पाइक को नासिक बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS)की खास गाड़ी के बोनट पर फूल माला पहनाकर विदाई दी गई.

  1. नासिक पुलिस की सेवा से रिटायर हुआ स्पाइक
  2. बम स्क्वॉड टीम का मेंबर था स्पाइक
  3. एक साल की उम्र में हुआ था पुलिस में शामिल

नासिक पुलिस के जवान हुए भावुक

स्निफर डॉग (Sniffer Dog) स्पाइक को विदाई के समय BDDS की गाड़ी के बोनट पर बैठाकर दफ्तर के बाहर ले जाया गया. इस दौरान BDDS के जवान भावुक दिखे. 

ये भी पढ़ें: Exclusive: केंद्रीय मंत्री Babul Supriyo का Mamta Banerjee पर तंज, कहा- बंगाल में इस बार होगा Climate Change

लेब्राडोर प्रजाति का है स्पाइक

लेब्राडोर स्पाइक 11 साल की उम्र में नासिक पुलिस विभाग से रिटायर हुआ. जानकारी के मुताबिक स्पाइक को एक साल की उम्र में सेवा में शामिल किया गया था. इसके बाद स्पाइक ने शानदार 10 सालों तक पुलिस की खोजी अभियानों में जमकर मदद की. 

Trending news